Abd 400 Mg Table Use in hindi – आज के भाग दौड़ वाली जिन्दगी में व्यक्ति के खान पान में काफी बदलाव आया है मनुष्य को स्वच्छ भोजन मिलना लगभग असंभव सा हो गया है जिस कारण में मनुष्य पेट से सम्बन्धित बहुत सारे रोगो से ग्रसित हो जाता है मनुष्य को कई तरह के सक्रमण हो जाते है। एबीडी 400 एमजी0 टैबलेट डाक्टर द्वारा लिखि जाने वाली दवा है आज इस आर्टिकल हम Abd 400 Mg Table Use in hindi के बारे में जानेंगे
Abd 400 Mg Table Use in hindi
इसका इस्तेमाल आमतौर पर न्यूरोस्टइहिस्टिकोसिस (मस्तिष्क, मांसपेषियों और टिष्यूज को प्रभावित करने वाली और गियार्डियासिस (आतों के संक्रमण)के लिये होता है, यह एक एंटीपैरासिटिक दवा है
इसका उपयोग पैरासिटिक कीड़ों के संक्रमण के कारण होने वाली बीमारियां के इलाज के लिए किया जाता है पेट के कीडे़ को मारने मे एबीडी 400 एमजी कारगर है। दवा के प्रमुख लाभ नीचे बतायें गये है।
Abd 400 Mg एमजी के लाभ
एबीडी 400 एमजी के एक एंटीपैरासिटिक दवा है यह परजीवी द्वारा होने वाले संक्रमण को खत्म करता है और नये संक्रमण को होने से रोकता है
इसके इस्तेमाल से रोगी को जल्द ही फायदा दिखने लगता है। यह अतड़ीयों में होने वाले कीड़े को मारने वाली दवा है हमेशा डाक्टर द्वारा बतायी गयी मात्रा का उपयोग करें ।
Read More – यौन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय |
Abd 400 Mg का इस्तेमाल की वजह से होता है
- हाइडटिड रोग,पिनवार्म रोग ( आतों का संक्रमण)
- एस्कारियासिस ( राउडवार्म संक्रमण)
- फाइलेरिया (लिम्फ नोडल और वादिकाओं को प्रभावित करने वाले)
- न्यूरोसिस्टेकिरॉसिस
- हाइडैटिड रोग
- प्रणालीगत संक्रमण ;सिस्टमिक इंफेक्शनद्ध
Abd 400 Mg टेबलेट खाने का तरीका
इस दवा का उपयोग डॉक्टरी देखरेख और उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के हिसाब से करें
Read More – अश्वगंधा के फायदे पुरुषों के लिए – क्यों पुरुषों के लिए किसी वरदान से कम नहीं
Abd 400 Mg एमजी टैबलेट उपयोग –
एबीडी 400 एमजी मुख्यता पेट के कीड़े मारने की दवा है दवा का अन्य प्रयोग जो परजीवी द्वारा होने वाले संक्रमण में के लिये होता है
एबीडी 400 एमजी परजीवी से उत्पन्न संक्रमण को कम करके नये संक्रमण को फैलने से रोकता है। ।इक का इस्तेमाल परजीवियों जैसे कि राउंडवर्मए हुकवर्मए पिनवर्म और थ्रेडवर्म से होने वाले संक्रमण के इलाज में किया जाता है।
दवा का उपयोग हमेषा डाक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा में ही नियमित ले। ओवर डोज न ले।
Abd 400 Mg सावधानी एमजी नुकसान/सावधानीयॉ
हमेशा दवा का निर्धारित खुराक के हिसाब से ही ले डाक्टर को अपनी पिछली स्वास्थ्य सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी बता कर ही दवा का उपयोग करें।
दवा का डोज एक दिन भी मिस न करें अगर आप दवा लेना भूल जाते है तो दोनो डोज एक साथ न ले व दवा का ओवर डोज भी न ले ।
दवा को हमेषा डाक्टर द्वारा सुबह – शाम लेने के लिये बोला जाता है।
गर्भवती महिला व गर्भ धारण करने वाली महिला दवा का उपयोग डाक्टर द्वारा पूछ कर ही करें।
स्तनपान कराने वाली महिला को अगर एबीडी 400 एमजी दवा लेने के बात कोई परेषानी आ रही है जैसे चक्कर आना उल्टी आना , बुखार आना तुरन्त डाक्टर को सम्पर्क करना चाहियें।
बच्चो को दवा डाक्टर द्वारा सलाह लेकर देना सुरू करें।
अगर आपको गुर्दे की बीमारी , लिवर रोग,सेरीब्रल मलेरिया, न्यूट्रोपेनिया रोग है तब एबीडी 400 एमजी दवा का प्रयोग न करें ।
एबीडी 400 टैबलेट लेने की सलाहए विभिन्न प्रकार के परजीवी कृमि संक्रमण का इलाज करने के लिए दी गई है
यह अजन्मे शिशु के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है गर्भावस्था के दौरान इसे ना ले
एबीडी 400 टैबलेट लेने के दौरान प्रेगनेंसी से बचने के लिए गर्भ निरोधकों का इस्तेमाल करें
इस दवा से इलाज शुरू करने से पहले और इलाज के दौरान नियमित रूप से आपका डॉक्टर आपके ब्लड काउंट और लिवर फंक्शन की निगरानी कर सकता है बीमार या संक्रमण वाले लोगों के पास जाने से बचें अगर आपमें इन्फेक्शन के लक्षण दिखें तो अपने डॉक्टर को बताएं
अगर आप बेहतर महसूस करने लगे हैं तब भी कोई खुराक न छोड़ें और निर्धारित कोर्स को पूरा करें अगर दवा बंद कर देने से आपको आगे इन्फेक्शन होने का जोखिम बढ़ सकता है
Abd 400 Mg के साइड इफेक्टस –
एबीडी 400 एमजी के अगर फायदे है तो इसके नार्मल साइड इफेक्ट देखने को मिलते है जो बीना डाक्टर के चेकअप के ही दवा का लगातार सेवन करते रहने से ठीक हो जाते है।
Abd 400 mg टैबलेट के होने वाले साइड इफेक्टस
- पेट दर्द
- सिर दर्द
- चक्कर आना
- उल्टी आना
- मन खराब होना
- लीवर एंजाइम का बढ़ जाना
- बुखार आना
- बालों का झड़ना
मुख्यता यह देखने को मिला है की यह सब साइड इफेक्ट जल्द ही ठीक हो जाते है
Abd 400 mg रख रखाव
एबीडी0 400 एमजी टैबलेट धूप व गरम जगह से दूर रखें दवा को ठंडी जगह पर ही स्टोर करे व बच्चों की पहुच से दूर रखे।,
Pet Saffa Granules 200gm, Pack of 2 buy now
Abd 400 mg price
एबीडी 400 एमजी टैबलेट के रूप में मार्केट में उपलब्ध है इसकी कीमत 8 रू टैबलेट (स्टीप) है।
Faq
एबीडी 400 का उपयोग क्या है?
एबीडी 400 एमजी के एक एंटीपैरासिटिक दवा है यह परजीवी द्वारा होने वाले संक्रमण को खत्म करता है और नये संक्रमण को होने से रोकता है इसके इस्तेमाल से रोगी को जल्द ही फायदा दिखने लगता है। यह अतड़ीयों में होने वाले कीड़े को मारने वाली दवा है हमेषा डाक्टर द्वारा बतायी गयी मात्रा का उपयोग करें ।एबीडी 400 एमजी के एक एंटीपैरासिटिक दवा है यह परजीवी द्वारा होने वाले संक्रमण को खत्म करता है और नये संक्रमण को होने से रोकता है इसके इस्तेमाल से रोगी को जल्द ही फायदा दिखने लगता है। यह अतड़ीयों में होने वाले कीड़े को मारने वाली दवा है हमेषा डाक्टर द्वारा बतायी गयी मात्रा का उपयोग करें ।
एबीडी 400 एमजी क्या है?
एबीडी 400 एमजी एंटीपैरासिटिक दवा है जिसका इस्तेमाल परजीवियों जैसे कि राउंडवर्मए हुकवर्मए पिनवर्म और थ्रेडवर्म से होने वाले संक्रमण के इलाज में किया जाता है।एबीडी 400 एमजी एंटीपैरासिटिक दवा है जिसका इस्तेमाल परजीवियों जैसे कि राउंडवर्मए हुकवर्मए पिनवर्म और थ्रेडवर्म से होने वाले संक्रमण के इलाज में किया जाता है।
और पढ़े
सिर दर्द के घरेलू उपाय | सिर दर्द ठीक करने के 5+ रामबाण घरेलू उपाय
हेलो दोस्तों मेरा नाम निशा यादव है उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर कानपुर से निवास करती हूं मैं इस पेज की ऑथर और लेखिका हूं मुझे सेहत के संबंधी और दवाइयों के बारे में लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और उनसे जो भी ज्ञान प्राप्त होता है मैं अपनी वेबसाइट के जरिए आप लोगों के साथ शेयर करती हूं 2014 में मैंने m.a. से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है वर्तमान में मैं एक संस्था में कार्यरत हूं
1 thought on “ऐबीडी 400 एमजी का सटीक उपयोग | Abd 400 Mg Table Use in hindi”