fudic cream uses in hindi – आज कल का वातावरण दूषित होने के कारण आज कल कई तरह के त्वचा सम्बन्धित बैक्टीरीया संक्रमण हो जाते है जिसके इलाज में Fudic Cream बहुत उपयोगी मानी गयी है।
फुडिक क्रीम एक एन्टीबैक्टीरियल क्रीम है जोकि शरीर पर पडने वाले विभिन्न तरीके दाने,मस्से और स्किन इनफैक्शन के ईलाज मे किया जाता है। इस क्रीम मे फुस्डीक ऐसिड की मात्रा होती है जोकि एक एन्टीबैक्टीरियल तत्व है।
Fudic Cream क्रीम Hegde And Hegde Pharmaceutical Llp की क्रीम है इस क्रीम को इम्पोडिको के उपचार में उपयोग की जाती है। Fudic Cream का सम्पूर्ण उपयोग की जानकारी नीचे दिया गया है।
Fudic Cream info
Name | Fudic Cream |
Company | Hegde And Hegde Pharmaceutical Llp |
PRICE | 106RS |
NET | 10gram |
How to Use | EXternal |
फूडिक क्रीम का सबसे बेहतरीन उपयोग | fudic cream uses in hindi
चेहरे पर एलर्जी मे
अक्सर धुप और प्रदुषण के कारण चेहरे पर एलर्जी हां जाती है जिसके कारण चेहरा भददा देखने को मिलता है, जिसके ईलाज मे फूडिक क्रीम काफी उपयोगी है
खुजली और बैक्टीरियल इन्फैक्शन मे
फूडीक क्रीम का उपयोग खुजली और बैक्टीरियल इन्फेक्शन के रुप मे किया जाता है इस क्रीम मे फुडीक ऐसीड नाम का तत्व पाया जाता है जोकि एन्टीबैक्टीरियल गुण होने के कारण यह बैक्टीरियल इन्फेक्शन को खत्म करता है।
दाने और मुहासे मे उपयोगी
फुडिक क्रीम का उपयोग दान और मुहासे के ईलाज मे भी किया जाता है यह चेहरे पर मुहासे और दानो के निशान मे खत्म करने मे काफी उपयोगी है।
फगल इन्फेेशन के ईलाज मे
फुडिक क्रीम का प्रयोग फंगल इन्फेक्शन मे भी किया जाता है यह दाद और खाज जैसे ईन्फेक्शन के ईलाज मे काफी उपयोगी भुमिका निभाता है।
Fudic Creamएक बाहरी उपयोग की दवा है इसका इस्तेमाल करने से पहले डाक्टर से सलाह अवष्य ले ले Fudic को उपयोग में लाने से पहले संक्रमित एरिया को अच्छे से धो कर साफ करके सूखा लें उसके बाद ही दवा का उपयोग करें
आपरेशन के बाद सक्रमण से रोकथाम
अक्सर आपरेशन के बाद टाके वाली जगह पर सक्रमण हो जाता है जोकि बहुत ज्यादा दर्दकारी होता है इससे बचाव के लिए फुडिक क्रीम का इस्तेमाल करे जोकि आपके टाको पर सक्रमण होने से रोकता है।
शरीर मे फोडो के ईलाज मे
अक्सर शरीर मे कई सारे फोड़े मिलकर एक गाठ बना लेते है जोकि बहुत ज्यादा दर्दकारी होती है इसके ईलाज मे फुडिक क्रीम बेहद लाभदायक है इसका इस्तेमाल शरीर मे फोड़े और दानो को खत्म कर देता है।
Fudic Cream के लाभ
Fudic Cream बैक्ट्रीरियल संक्रमण को रोकने वाली क्रीम है इसके उपयोग से संक्रमण खतम हो जाता है इम्पेटिगो के लिये भी यह क्रीम बहुत कारगर सिद्ध हुई है।
चेहरे पर दाग धब्बे खत्म करने मे –
फूडीक क्रीम का उपयोग चेहरे पर होने वाले दाग धब्बो को खत्म करता है इसमे मौजुद फूडीएक एसिड मे ऐन्टी बैक्टीरियल गुण होते है जोकि त्वचा को दाग धब्बो मे मुक्त करती है।
त्वचा की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाती है
फूडिक क्रीम का उपयोग त्वचा पर एक एन्टी बैक्टीरियल परत चढा देती है जिसके कारण हमे त्वचा पर बैक्टीरियल सक्रमण को पनपने नही देता है
सूजन और खुजली केे आराम
फूडिक क्रीम का उपयोग त्वचा इन्फेक्शन से होने वाली खुजली और जलन को कम करता है और उसमे आराम पहुचाता है।
यह क्रीम स्कीन इन्फेक्षन में भी बहुत कारगर है आखें के संक्रमण मं भी इसका उपयोग किया जाता है। नाखूनो के फगंस इन्फेक्षन के लिये भी इसका उपयोग किया जाता है।
Abd 400 Mg Tablet Use in hindi
यौन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय |
Fudic Cream होने वाले नुकसान
Fudic Cream के नुकसान भी बहुत है हर व्यक्ति की स्कीन अलग होती है इस लिये कुछ लोगो को दवा सूट नही करती है
क्रीम का यूज करने पर कुछ लोगो को स्कीन में जलन, दर्द ,सूजन, , लालीमा, मुहांसे , व स्कीन सम्बन्धित एलर्जी /संक्रमण की षिकायत हो जाती है।
चेहरे पर एलर्जी होना
फूडिक क्रीम का गलत उपयोग चेहरे पर एलर्जी के लक्षण दिख सकते जिसमे खुजली और जलन जैसे लक्षण देखने को मिलते है
त्वचा पर लालिमा और रुखा होने
फूडिक क्रीम का गलत उपयोग त्वचा पर असमान्य लालिमा और रुखापन देखने को मिलता है जोकि गम्भीर परिमाण दे सकता है।
त्वचा पर दर्द और फोडा जैैसा महसुस होना
फूडिक क्रीम का गलत उपयोग त्वचा पर दर्द और फोडे जैसे हानिकारक प्रतिक्रिया दे सकते है।
अगर आपको दवा से एलर्जी हो रही हो तो तुरन्त अपने डाक्टर से सम्पर्क करे। व दवा का उपयोग बन्द कर दे
फ्यूडिक क्रीम चेहरे पर कैसे लगाएं?
चेहरे को अच्छी तरीके से साफ करे
फुडीेक क्रीम का उपयोग करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरीके से साबुन या फेसवाश की मदद से साफ करें और
साफ तौलिए से चेहरे को सुखाए फिर उसके बाद एक तौलिए की मदद से चेहरे को अच्छे तरीके से साफ करे और चेहरे को सुखा होने दें
क्रीम को चेहरे पर लगाना
फिर फुडिक क्रीम को अपनी अगुलियों की मदद से अपने चेहरे के हिसाब की मात्रा के अनुसार निकाले और पुरे चेहरे पर अच्छे तरीके से फैलाऐ
मसाज करें
फुडिक क्रीम को चेहरे पर फैलाने के बाद अच्छे तरीके से पुरे चेहरे पर मसाज करे और अपने पुरे चेहरे पर अच्छी तरीके से लगाये
रात्रि मे उपयोग करें
फुडिक क्रीम का प्रयोग एक नाईट क्रीम की तरह करना सर्वाेत्तम रहता ह। इसको रात्रि मे लगाकर सोने से अच्छे और फास्ट रिजल्ट देखने को मिलते है।
fudic क्रीम काम करने में कितना समय लगता है?
फुडिक क्रीम के रिजल्ट की बात करे तो इसके रिजल्ट आने मे 2 से 3 हफतो को समय लगताा है इसके परिमाण इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति स्वास्थ्य, बिमारी की स्थिति और दवा के सही उपयोग पर निर्भर करता है। फूडिक क्रीम को लगाते ही इसका असर शुरु हो जाता है
उपयोग करने से पहले रखे सावधानियॉ-
इसका उपयोग करने से पहले अपनी त्वचा से सम्बधित सभी समस्याओं को अपने डाक्टर से पूछ कर पिछला इतहास की जानकारी के हिसाब से ही इस्तेमाल करे ।
अगर आपको त्वचा सम्बन्धित कोई अन्य समस्या हो तो पहले डाक्टर से सलाह ले फिर दवा का उपयोग करे।
वर्तमान में अगर कोई विटामिन , हर्बल सप्लीमेन्ट ले रहे है दवा का उपयोग गर्भावस्था में सुरक्षित माना गया है गर्भवती महिला इसका उपयोग कर सकती है
कम उम्र कंे बच्चो के लिये डाक्टर की सलाह के बाद ही उपयोग करें अगर त्वचा पर घाव सूजन या ंइससे सम्बन्धित समस्या है तो दवा को इस्तेमाल न करे ।
Fudic Cream का यूज करने के बाद धूप में जाने से बचें। आग वाली जगर व धूम्रपान वालो लोगो के पास जाने बचे क्यूकि दवा संवेदनषील होती है। क्रीम बाहरी इस्तेमाल के लिये बनी है
फुडिक क्रीम क्या करती है?
फुडिक क्रीम का प्रयोग चर्मरोग, दाग धब्बे, मुहासे, फोडें, चेहरे पर होने वाले बैक्टीरियल संक्रमण के ईलाज मे इस क्रीम का प्रयोग किया जाता है ये एक एन्टीबैक्टीरियल और एन्टीबायोटिक क्रीम है। यह क्रीम का प्रमुख कार्य चेहरे और त्वचा पर बैक्टीरियल सक्रमण बचाने के लिए होता है।
Fudic Cream का सग्रहण
दवा को हमेषा दवा के अन्दर लिखे निर्देष के हिसाब से ही रखना चाहियें दवा को फीज में न रखें , दवाओं को गर्मी व सीधी रौषनी वाली जगह पर न रखंे दवा को बच्चो की पहुच से दूर रखेे।
दवा को कभी भी खुले में न फेकें हमेंषा उसको डस्टबिन्स में डाल डिस्पोज करें। दवा का एक्सपार्य के बाद युज में न लायें।
अन्य जानकारी –
एल्कोहल -Fudic Cream की कोई जानकारी उपलब्ध नही है।
गर्भावस्था – दवा का उपयोग गर्भावस्था में सुरक्षित माना गया है गर्भवती महिला इसका उपयोग कर सकती है।
स्तनपान- स्तनपान कराने वाली महिलाओं को Fudic Cream का कोई गम्भीर प्रभाव नही है।
ड्राइविंग- को ई प्रभाव की जानकारी उपलब्ध नही है।
किडनी-Fudic Cream की गम्भीर प्रभाव की कोई जानकारी नही है।
FAQ
फुडिक क्रीम कब इस्तेमाल करें।
फ्यूडिक क्रीम का उपयोग बैक्टीरियल स्किन इन्फेक्शन जैसे इम्पेटिगोए फॉलिकुलिटिसए साइकोसिस बार्बेए नेल इन्फेक्शनए एरिथ्रसमा ;एक बैक्टीरियल स्किन इन्फेक्शन जो भूरेए पपड़ीदार पैच का कारण बनता हैद्ध के इलाज के लिए किया जाता है। फ्यूसिडिक एसिड का उपयोग धब्बेए जिल्द की सूजनए खरोंच और कट के इलाज के लिए भी किया जाता है।
आप फुडिक क्रीम का उपयोग कैसे करते है।
fudic cream एक बाहरी उपयोग की दवा है इसका इस्तेमाल करने से पहले डाक्टर से सलाह अवष्य ले ले fudic cream को उपयोग में लाने से पहले संक्रमित एरिया को अच्छे से धो कर साफ करके सूखा लें उसके बाद ही दवा का उपयोग करें।
फुडिक क्रीम एंटीफंगल है।
नही फ्यूडिक क्रीम का उपयोग बैक्टीरियल स्किन इन्फेक्शन जैसे इम्पेटिगोए फॉलिकुलिटिसए साइकोसिस बार्बेए नेल इन्फेक्शनए एरिथ्रसमा ;एक बैक्टीरियल स्किन इन्फेक्शन जो भूरेए पपड़ीदार पैच का कारण बनता हैद्ध के इलाज के लिए किया जाता है। फ्यूसिडिक एसिड का उपयोग धब्बेए जिल्द की सूजनए खरोंच और कट के इलाज के लिए भी किया जाता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल मे हमने fudic cream uses in hindi के बारे मे बताया गया है यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे कमेन्ट करके जरुर बताये और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमशे जरुर शेयर करे आपका हर एक सुझाव हमारे लिए काफी मायने रखता है।
हेलो दोस्तों मेरा नाम निशा यादव है उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर कानपुर से निवास करती हूं मैं इस पेज की ऑथर और लेखिका हूं मुझे सेहत के संबंधी और दवाइयों के बारे में लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और उनसे जो भी ज्ञान प्राप्त होता है मैं अपनी वेबसाइट के जरिए आप लोगों के साथ शेयर करती हूं 2014 में मैंने m.a. से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है वर्तमान में मैं एक संस्था में कार्यरत हूं
2 thoughts on “fudic cream uses in hindi – फूडिक क्रीम का सबसे बेहतरीन उपयोग”