कोविड के समय दो दवाओं का प्रयोग सर्वाधिक मात्रा में किया गया है वह पेरासिटामोल और Azithromycin 500 का प्रयोग किया गया है, कॉविड के समय बहुत सारे लोगों की जान दवाइयों ने बचाई है
उन्हीं में से एक दवा Azithromycin 500 जो की एक एंटीबैक्टीरियल दवा है इसका प्रयोग बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए किया जाता है यह दवा आपको नजदीकी मेडिकल स्टोर में आसानी से उपलब्ध है
इस आर्टिकल में हम azithro tablet uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी में बताया गया है कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें
Azithromycin 500 किस तरह की टेबलेट है
Azithromycin 500 एक तरह की एंटीबैक्टीरियल ड्रग है जो कि मरीज को उस समय दिया जाता है जब उसे किसी व्यक्ति या के कारण कोई बीमारी हो जाती है जैसे फेफड़ों का इन्फेक्शन, गले का इन्फेक्शन निमोनिया, आज की स्थिति में डॉक्टर द्वारा यह टेबलेट दी जाती है
रूप से इसका कार्य बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण को रोक कर उसको बढ़ने नहीं देना होता है यह टेबलेट 500 एमजी और 250 एमजी दोनों मात्रा में मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है
azithro tablet uses in hindi
दवा का प्रयोग समानता गले, नाक, स्किन और आंखों होने वाले व्यक्ति इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए किया जाता है,
अमूमन Azithromycin 500 का उपयोग 3 दिन में एक बार डॉक्टरी सलाह से किया जाना सही है डॉक्टर दावा खुराक मरीज के बीमारी के हिसाब से तय करते हैं इसलिए इस की खुराक कम या ज्यादा हो सकती है
,
एजिथ्रोाइसिन एक एन्टी बायोटिक दवा है जिसका प्रयोग बैक्टीरियल इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह एक मैक्रोलाइड एंटीायोटिक दवा है। इसके प्रयोग निम्नलिखित है।
श्वास की सक्रमण को ठीक करने मे
एजिथ्रोमाइसिन का प्रयोग सास मे होने वाले संक्रमण को ठीक करने मे किया जाता है, अक्सर हमारे फेफडो मे बैक्टीरियल सक्रमण के कारण सास लेने मे दिक्कत का सामना करना पडता है। जिसके लिए यह दवा बेहद कारगर साबित होता है।
टान्सिलिटिस
गले मे होने वाले इन्फेक्शन को ठीक करने मे यह दवा काफी कारगर साबित होता है । इसके प्रयोग से गले मे होने वाले दर्द, जलन और खरास से आराम मिलता है।
कान के संक्रमण को ठीक करने मे – एजिथ्रोाइसिन का प्रयोग कान मे होने वाले बैक्टीरियल सक्रमण को सही करने मे सहायक है।
फोडे,फुन्सियो ठीक करने मे
एजिथ्रोाइसिन का प्रयोग शरीर मे होने वाले दाने, फोडे फुन्सियो को ठीक करन मे किया जाता है इसका प्रयोग शरीर पर बेक्टीरियल इन्फेक्शन से हुये ाने, फोडे फुन्सिया को पुरी तरीके से ठीक कर देता है।
Azithromycin 500 लेते समय सावधानी
Azithromycin 500 का उपयोग हो सके तो हमेशा डॉक्टरी सलाह से ही लें क्योंकि डॉक्टर आप बीमारी के हिसाब से आपको इस दवा का कितना डोज लेना है वह बताएगा, एक दवा का प्रयोग कभी भी खाली पेट ना करें
इसका प्रयोग दिन में 1 बार से ज्यादा करना खतरनाक है अरे Azithromycin 500 लेते समय डॉक्टर से परामर्श जी जरूरी है क्योंकि दिल मरीज और किडनी के गंभीर समस्या वाले लोगों के लिए यह दवा सही नहीं है
Azithromycin 500 Daily for 15 days
Azithromycin 500 का प्रयोग हमेशा आप डॉक्टर सलाह से करें अगर आप उसका प्रयोग बिना डॉक्टर सलाह इसका उपयोग 15 दिनों के लिए करते हैं तो आपको किडनी लीवर ह्रदय की समस्या हो सकती है तथा गर्भावस्था में रही स्त्रियों के लिए यह दवा डॉक्टर सलाह के बिना लिए जाना खतरनाक हो सकता है
Azithromycin 500 Doses for adults
Azithromycin 500 का प्रयोग डॉट एडल्ट्स डॉक्टरी सलाह से करें हालांकि आमतौर पर डॉ 2 दिन में 1 बर इस दवा का प्रयोग करने के लिए कहते हैं लेकिन यह आपकी बीमारी के हिसाब से इसका डोज तय होता है
Azithromycin 500 side effects in Hindi
Azithromycin 500 वैसे तो यह दवा पूरी तरीके से सेव है और इसका उपयोग बैक्टीरियल संक्रमण होने पर डॉक्टर भी कहते हैं इस्तेमाल करने के लिए लेकिन इसका अधिक सेवन से मिल प्रकार के साइड इफेक्ट हो सकते हैं जो कि निम्नलिखित है
लीवर -इस टेबलेट का अत्यधिक मात्रा में प्रयोग आपको लीवर की समस्याएं दे सकता है जैसे फैटी लीवर और लिवर में इन्फेक्शन लेकिन यह आमतौर पर बहुत कम देखने को मिलता है इस वजह से Azithromycin 500 का उपयोग डॉक्टरी सलाह से लेना ही उचित रहेगा
हार्ट की समस्या – लंबे समय से इस दवा का प्रयोग करने वाले लोगों में अक्सर लगातार हृदय की समस्या होती दिखती है जिसमें मरीज को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन यह आमतौर पर इस दवा का अत्यधिक प्रयोग करने से होता है
उल्टी होना – कभी-कभी इस दवा के साइड इफेक्ट हो जाते हैं और जिस में मरीज को उल्टी की समस्या हो जाती है उल्टी आना है सामान है इसलिए इसमें घबराने की ज्यादा जरूरत नहीं है
FAQ
Azithromycin टेबलेट क्या काम आती है?
यह Azithromycin टेबलेट एक एंटीबैक्टीरियल टेबलेट है हमारे शरीर में जाकर उस बैक्टीरिया के वृद्धि से रोकता है जिसको हमको समस्या हुई है थी,इस कारण बैक्टीरिया का उत्पाद ज्यादा नहीं हो पाता है और वह खत्म हो जाते हैं इस तरीके से यह दवा काम करती है
Azithromycin टेबलेट क्या काम आती है?
Azithromycin टेबलेट का प्रयोग शरीर में फैलने वाले बैक्टीरिया को खत्म करके बीमारी को ठीक करना है
क्या एज़िथ्रोमाइसिन को खाली पेट लिया जाता है?
Azithromycin का प्रयोग हमेशा डॉक्टरी सलाह से करें लेकिन इसका खाली पेट सेवन करना सही नहीं है इसको हमेशा भोजन के साथ ही ग्रहण करें
आखिरी शब्द
हेलो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा इसमें हमने azithro tablet uses in hindi पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर इस आर्टिका से जुड़ा कोई भी सवाल किया प्रश्न हो तो हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर शेयर करें आपका हर एक कमेंट वाले बेहद उपयोगी है धन्यवाद
हेलो दोस्तों मेरा नाम निशा यादव है उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर कानपुर से निवास करती हूं मैं इस पेज की ऑथर और लेखिका हूं मुझे सेहत के संबंधी और दवाइयों के बारे में लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और उनसे जो भी ज्ञान प्राप्त होता है मैं अपनी वेबसाइट के जरिए आप लोगों के साथ शेयर करती हूं 2014 में मैंने m.a. से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है वर्तमान में मैं एक संस्था में कार्यरत हूं
Azithromycin 500 uses in hindi, इस्तेमाल करने का तरीका, साइड इफेक्ट, लेते समय सावधानी, प्राइस
Azithromycin 500 uses in hindi, Azithromycin 500 side-effects,Azithromycin 500 price
Product SKU: New
Product Brand: Azithromycin
Product Currency: Inr
Product Price: 117
Price Valid Until: 10/12/2030
Product In-Stock: InStock
5