neurobion forte uses in hindi – फायदे,इस्तेमाल कैसे करे,नुकसान

वर्तमान में कई सारी बीमारियां हमें विटामिन की कमी के कारण हो रही है जैसे पीलिया, सरदर्द, हाथ पैर में झुझुनाहट, नर्वस सिस्टम का ठीक से काम न करना, निमोनिया, पेट का संक्रमण आदि ऐसी स्थिति में डॉक्टर हमें Neurobion forte टेबलेट को इस्तेमाल करने के लिए सुझाव करते हैं

हमारे शरीर में विटामिन b12 की कमी को पूरा करता है और नर्वस सिस्टम को भी मजबूत रखता है इस टेबलेट के बहुत सारे फायदे हैं और

आज आर्टिकल में हमने neurobion forte uses in hindi, इसको लेने का तरीका इसको लेने के बाद के साइड इफेक्ट्स को लेने के लाभ के बारे में पूरे गंभीर रूप से बताया हुआ है

जिसके बाद आप इस neurobion forte uses in hindi आसानी से कर पाएंगे जिसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना पड़ेगा

Table of Contents

Neurobion forte क्या हैं

ye ek मल्टीविटामिन टेबलेट है जिसक प्रयोग हमारे शरीर में विटामिन b1 और b12, b2 की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है यह टेबलेट Procter & Gamble Health Ltb कंपनी की तरफ से बनाया गया है इस टेबलेट में यह रसायन जरूरी मात्रा में मौजूद है

  • thiamine Monontrate Ip – 10mg
  • Ripoflavin Ip – 10mg
  • Pyridoxine Hydrochloride – 3mg

READ MORE – Melamet Cream use in hindi

neurobion forte uses in hindi

Neurobion forte uses in hindi
neurobion forte uses in hindi

ये एक विटामिन टेबलेट इसका उपयोग शरीर में हो रही विटामिन b12 की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है इसके अलावा इस टेबलेट में हमको विटामिन b1, b3 प्रचुर मात्रा भी मिलती है

जो कि हमारे शरीर में इस विटामिन की कमी को भी पूरा करते हैं इस दवा के निम्नलिखित शारीरिक विकारों में यह दवा इस्तेमाल होती है

b12 की कमी

गलत खानपान और सही मात्रा में भोजन के रूप में विटामिन ना लेने के कारण हमको हमारे शरीर में विटामिन सी कमी की समस्या देखने को मिलती है

जिसमें हम को हाथ पैरों में झनझनाहट हमेशा सर दर्द करना और दिमाग का सही से कामना करना जैसे लक्षण धीरे-धीरे मात्रा में दिखाई देते हैं जो कि एकदम से समझ में नहीं आते इस स्थिति में Neurobion forte का प्रयोग हमारे शरीर में b12 की कमी पूरा करती है

और हाथों पैरों की झुनझुनाहट और अन्य समस्याओं से भी हमें राह दिलाती है और और हमारी नर्वस सिस्टम को भी यह दवा काफी हद तक मजबूत करती हैं

हर समय थकान

हमारे शरीर में जब विटामिन की कमी होती तो हमारे शरीर की रक्त कोशिकाओं में ऑक्सीजन ठीक से नहीं पहुंच पाता जिस कारण शरीर के जरूरी सेल्स तक ऑक्सीजन की कमी होने लगती है

बार-बार तबीयत खराब होना

विटामिन बी टवाल हमारे शरीर के नर्वस सिस्टम को दुरुस्त रहने में बहुत जरूरी विटामिन होता है जो कि हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है

जब इस विटामिन की कमी हमारे शरीर में हो जाती है तो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है जिस कारण हमको सर्दी जुखाम बुखार आसानी से झगड़ लेता है, इस स्थिति में इस टेबलेट का प्रयोग करना बेहद कारगर है और यह हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे हम लंबे समय तक स्वस्थ रहते हैं

हाथ पैरों में झनझनाहट

विटामिन b12 की कमी के कारण हमारे नसों में गलत प्रभाव पड़ता है और जिससे हमारी नशे सही से काम नहीं करती है जिसस कारण हमें नसों में झनझनाहट की समस्या होती है

यह स्थिति में आप Neurobion forte टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं यह दवा हमारे शरीर में b12 और विटामिन b3 की कमी पूरी करता है जिससे हमारी नशे फिर से स्वस्थ हो जाती हैं और जन-जन करना बंद कर देते हैं

READ MORE – अश्वगंधा के फायदे पुरुषों के लिए – क्यों पुरुषों के लिए किसी वरदान से कम नहीं

Neurobion forte टेबलेट के फायदे | neurobion tablet khane ke fayde

एक मल्टीविटामिन टेबलेट हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार के विटामिन जैसे b12, b3,b1 की कमी को दूर करता है और हमारे नर्वस सिस्टम को भी मजबूत मजबूती पहुंचाता है इस टैबलेट को लेने के विभिन्न फायदे हैं

नये खुन को निर्माण

न्यूरोबियन फोर्ट हमारे शरीर मे खुन की कमी को दुर करता है इसमे मौजुद विटामिन बी 12 जोकि हमारे खुन मे रक्त कोशिकाओ के निर्माण मे मदद करता है इसमे कई प्रकार के विटामिनन्स होते है जोकि खुन की कमी से होने वाली बिमारियो को दुर करने मे सहायक है।


शरीर को ऊर्जा बनाये रखने मे

शरीर मे गलत खान पान के कारण और खुन मे आक्सीजन की कमी के कारण हमको कमजोरी और ऊर्जा की कमी महसुस होती है जिसके ईलाज मे न्यूरोबियन फोर्ट काफी फायदेमंन्द है इसमे मौजुद विटामिन बी 12 हमारे शरीर मे ऊर्जा के स्तर को बढाता है। और जिससे जल्दी थकान नही होती है।


नसो को क्षति को कम करता है

न्युरोबियन फोर्ट का प्रमुख कार्य हमारे शरीर के आन्तरिक नसो को ठीक करके उनको अन्दर से स्वस्थ्य करने का होता है इसमे मौजुद बिटामिन बी 12 और बी1 हमारी नसो कार्यक्षमता को ठीक करता है


दिमागी विकास मे सहायक

न्युरोबियन फोर्ट को सेवन हमारे दिमाग के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंन्द है इसका नियमित इस्तेमाल हमारे दिमाग के की कार्यक्षमता और समझने की शक्ति को बढाता है इसमे विटामिन बी1 की मात्रा होती है जोकि ध्यान, और सोचने के प्रक्रिया पर सकरात्मक प्रभाव पडता है।


दिल को स्वस्थ्य रखने मे मदद करता है

न्युरोबियन फोर्ट का इस्तेमाल हमारे हदय स्वस्थ्य के लिए बेहद फायदेमंन्द है इसमे मौजुद विटामिन बी2 हमारे दिल को स्वस्थ्य रखने मे मदद करता है और विटामिन बी 12 हमारे खुन मे आक्सीजन लेवल बढाता है जिससे हमारे खुन प्रर्याप्त मात्रा मे हदय के पास पहुचता है।


मैकूलर डीजेनेरेशन के खतरे को कम करता है

न्युरोबियन फोर्ट को इस्तेमाल 40 के बारे हांेने वाले अन्धेपन जिसे मैकूलर डीजेनेरेशन बोलेते है उसके खतरे को कम करता है इसमे मौजुद विटामिन बी 12 रक्त मे होमो सिस्टीन के प्रवाह को कम करता है जिससे यह समस्या नही होती है


गर्भवस्था मे सहायक

न्यूरोबियन फोर्ट का इस्तेमाल गर्भवस्था मे काफी फायदेमंन्द है इसमे मौजुद विटामिन बी 12 डिलवरी के समय होने वाले विकार जैसे वजन कम होने, समय से पहले बच्चे का जन्म होना जैसी समस्या को दुर करता है जिससे बच्चे की सेहत अच्छी होती है।

Cypon syrup Uses in hindi

न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट price

मात्रा दाम
30 Tablets 36 Rupees

न्यूरोबियान फोर्ट कब खाना चाहिए | न्यूरोबियान फोर्ट को इस्तेमाल कैसे करे

Neurobion forte एक बेहतरीन मल्टीविटामिन टेबलेट है जिसका बहुत सारे लाभ हैं लेकिन अगर आप इस टेबलेट को इस्तेमाल करने की बात करें इस दवा का उपयोग आप दिन में दो बार खाने के बाद दुपहर और शाम को इसका इस्तेमाल करना सही होता है

न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के नुकसान

Neurobion forte – यह टेबलेट वैसे तो पूरी तरीके से सुरक्षित है इसके कोई साइड इफेक्ट और नुकसान बहुत ही कम देखने को मिलते हैं लेकिन फिर भी टेबलेट का ओवरडोज गलत इस्तेमाल करने से निम्नलिखित साईड इफेक्ट देखने को मिलते है।

पेट दर्द

न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट की बात करे तो इसमे इसके ओवर डोज और गलत तरीके से खाने के कारण हमे पेट दर्द की समस्या देखने को मिलती है इसका यह साईड इफेक्ट काफी आम है दर्द असहनीय होने पर डाक्टर के पास तुरन्त जायें।

उल्टी

न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट को नशे के रुप मे और ओवर डोज के कारण उल्टी की समस्या देखने को मिलती है ऐसा आमुमन उन मरीजो मे देखने को मिलते है जोकि पहले से ही लम्बे समय से पेट की बिमारीयो से ग्रसित है।

सर दर्द

न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का इस्तेमाल से सर दर्द की समस्या भी हो सकती है यह प्राय माईग्रेन के मरीजो मे ज्यादा मात्रा मे देखने को मिलती है, इसके साईड इफेक्ट दिखने पर तुरन्त डाक्टर से सम्पर्क करें

डायरिया

न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट का इस्तेमाल और गलत तरीके से डायरिया की समस्या भी हो सकती है यह वैसे यह साईडइफेक्ट बहुत कम देखने को मिलते है इस टैबलेट के इस्तेमाल करने वाले लोगो मे अगर आपको ऐसी समस्या हो रही हो तो तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें

Azithromycin 500 uses in hindi, इस्तेमाल करने का तरीका, साइड इफेक्ट, लेते समय सावधानी, प्राइस

Neurobion forte किसको नहीं लेनी चाहिए

इस दवा का प्रयोग दिल के गंभीर मरीज, डायबिटीज के बीमार, लीवर की समस्या से जूझ रहे रोगी, कैंसर के रोगी द्वारा इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए

Neurobion forte लेते समए सावधानिया

  • इस दवा को प्रयोग हमेशा ही डाक्टरी सलाह से करें
  • दवा का सेवन नियमित और दी गई अवधि के हिसाब से करें
  • न्यूरोबियान फोर्ट का उपयोग बताई गई मात्रा मे ले अपने हिसाब से डोज की मात्रा न बढाये
  • अगर आप न्युरोबियान फोर्ट के साथ अन्य कोई दवा का सेवन कर रहे तो डाक्टर से जरुर पुछे की क्या ये दवा न्युरोबियान फोर्ट के साथ सकरात्मक रिजल्ट देगी।
  • दवा लेते समय किसी भी प्रकार की ऐलर्जी होने पर दवा का प्रयोग बन्द कर दें।

FAQ

न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट खाने से क्या होता है ?

Neurobion fort हमारे शरीर में होने वाली b12 विटामिन की कमी को दूर करता है और जिससे हमारे शरीर में झुनझुनाहट और हाथ पैरों में दर्द की समस्या दूर होती है इसके अलावा यह हमारे शरीर में रेड ब्लड सेल्स मैं मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ाता है जिसके कारण हमारे पूरे शरीर में प्रचुर मात्रा में ऑकजन मिलती है और हमें थकान और कमजोरी महसूस नहीं होती है, इन सबके साथ साथ यह दवा हमारे नर्वस सिस्टम को भी मजबूत बनाती है जिससे हम बार-बार बीमार नहीं पड़ते हैं

न्यूरोबियान फोर्ट कब खाना चाहिए?

निरोबियन फोर्ट का प्रयोग आप डॉक्टरी सलाह से खाने से पहले और दिन में 2 बार इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं

न्यूरोबियान टेबलेट किस काम आती है?

न्यूरोबियान टेबलेट का प्रयोग हमारे शरीर में मल्टीपल विटामिन की कमी को दूर करने में किया जाता है जैसे कि बिटवीन b1, b2, b3, b१२,

विटामिन b12 की सबसे अच्छी दवा कौन सी है ?

विटामिन b12 की कमी हमारे शरीर में हो जाती है तो उसको दूर करने के लिए बाजार में सबसे अच्छी दवा है न्यूरोबियान फोर्ट क्योंकि यह सस्ती और सबसे किफायती दवा है

आखरी शब्द

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने neurobion forte uses in hindi के बारे में जानकारी दी है इस टेबलेट का उपयोग हमेशा डॉक्टरी सलाह से ही करें यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमसे जरूर शेयर करें आपका हर एक कमेंट और सुझाव हमारे लिए बेहद उपयोगी है धन्यवाद

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

%d bloggers like this: