कहते हैं स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है ऐसा हमारे बड़े बुजुर्ग ने हम लोगों को हमेशा से बताया है लेकिन अक्सर गलत खान पान और सोने की खराब आदतों के कारण हमें विभिन्न प्रकार की समस्या हो जाती है
जैसे सर दर्द बदन दर्द हाथों पैरों में सूजन जिसमें जीरोडोल एसपी टेबलेट काफी फायदेमंद साबित होती है, जीरोडोल एक प्रसिद्ध टेबलेट है
इसका प्रयोग जोड़ों के दर्द माइग्रेन के अटैक सूजन बुखार और सर्जरी के बाद के दर्द के लिए खास तौर पर उपयोग किया जाता है आज साधिका में हमने zerodol sp uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है जिसे पढ़कर आप इस टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
zerodol SP क्या है | जीरोडोल एसपी का फार्मूला
zerodol SP uses in Hindi – यह टेबलेट एक पेन किलर कॉन्पैक्ट टेबलेट है जिसको ipcu लैबोरेट्रीज LTD द्वारा बनाया गया है, यह टेबलेट समानत 3 फार्मूला से मिलकर बनी होती है
- acelofenac – 100mg
- Serrstipepetides – 15mg
- Peracetemol – 325mg
यह दवा 85 रुपय पत्ता आती है जिसमें 10 टेबलेट होती है
zerodol sp uses in hindi | जीरोडोल एसपी का उपयोग
zerodol SP uses in Hindi – जीरोडोल एसपी वैसे तो एक कांटेक्ट टेबलेट है इसे बुखार दर्द और सूजन तीनों को कम करने की दवा इस टेबलेट पर मौजूद होती है जीरोडोल दवा के बहुत सारे प्रयोग हैं और हम इसको विभिन्न तरीके से इस्तेमाल करते हैं यह कुछ बीमारियां हैं जिसमें इस दवा का प्रयोग खासतौर पर होता है
सर दर्द
आजकल टीवी, मोबाइल के इस्तेमाल करने के कारण हमको सर दर्द की समस्या होती है इस स्थिति में zerodol SP बहुत उपयोगी है इस दवा में मौजूद Acelifnce हमारे मस्तिष्क में दर्द महसूस करने वाले रसायन को ब्लॉक कर देती है जिस कारण हम को सर दर्द महसूस नहीं होता है और आराम मिल जाता है
सूजन की समस्या में
किसी चोट और घाव के कारण हमारे शरीर में अगर सूजन आ जाती है तो उस स्थिति में इस दवा का प्रयोग करना बहुत सही माना जाता है इस टेबलेट में मौजूद Serratipepetides हमारे शरीर में हुई सूजन को कम करता है और दर्द से भी आराम दिलाता है इसके अलावा यह हमारे सूजन को फैलन और पकने से बचाने में भी मदद करता है
सर्जरी के बाद के दर्द के लिए
जीरोडोल एसपी का प्रयोग डॉक्टरों द्वारा सर्जरी के बाद होने वाले दर्द को ठीक करने के लिए किया जाता है ये दावा बुखार और सूजन से भी निजात दिलाती है, और एक पेन किलर के रूप में भी काम करती है इस वजह से इस दवा का प्रयोग डॉक्टरों द्वारा काफी किया जाता है
जोड़ों के दर्द के लिए
अक्सर किसी चोट और उम्र के साथ-साथ हमारे जोड़ों में दर्द की समस्या उत्पन्न हो जाती जिसमें जिसमें जीरोडोल का प्रयोग करना काफी मददगार होता है डॉक्टर जोड़ों के दर्द की समस्या होने पर इस दवा का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है
ज़ेरोडोल एसपी टैबलेट के फायदे
जेरोडाल एसपी मे इस्तेमाल से कई प्रकार के लाभ है यह दवा 3 तरीके के तत्व से मिलकर बनी है इसका प्रमुख कार्य दर्द और सुजन को कम करने के लिए किया जाता है आईए जानते है इनके निम्नलिखित लाभ-
जोडो के दर्द मे आराम
जेरोडोल एसपी का प्रयोग जोडो के दर्द मे आराम दिलाने के लिए किया जाता है अक्सर चोट के कारण या सर्जरी के वजह से जोड़ो मे दर्द की समस्या हो जाती है। जीरोडोल मे मौजुद सेरेटियोपेप्टिडेज़ एक एंजाइम शरीर मे दर्द की और सुजन से आराम दिलाता है।
बुखार मे आराम
जीरोडोल एसपी को प्रयोग बुखार मे कराना उचित होता है। इसमे पैरासिटामोल नाक की दवा होती है जोकि बुखार के असर को कम कर देती है। हालाकि पैरासिटामोल बुखार के जड़ को सही नही करता है पर असर को कम कर देता है जिसके कारण शरीर को आराम मिल जाता है।
मासपेशियो मे सुजन और दर्द से आराम
जीरोडाल एसपी का प्रयोग मासपेशियॉ के दर्द और सुजन मे आराम पहुचाता है। इसमे मौजुद सेरेटियोपेप्टिडेज़ एन्जाईम सुजन को कम करता है। वही पैरासिटामोल दर्द के असर को कम कर देता है।
सर्जरी के बाद के दर्द और सुजन के ईलाज के लिए
जीरोडोल एसपी का प्रयोग सर्जरी के बाद के सुजन और दर्द के निवारण के लिए किया जाता है। इसमे मौजुद विभिन्न तरह के एन्जाईम दर्द से राहत देता है। सुजन को कम करात है।
Neurobion forte use in hindi | न्यूरोबियान फोर्ट लेने का तरीका, लाभ, साइड इफेक्ट, मूल्य
zerodol sp uses in hindi tooth pain
zerodol SP uses in Hindi का प्रयोग दांत दर्द की समस्या होने पर भी किया जाता है क्योंकि इसमें मौजूद Acelofenac हमारे दिमाग की नसों में दर्द का केमिकल छोड़ने वाली नसों को ब्लॉक करता है जिसे कारण हमें दर्द महसूस नहीं होता है और दर्द से आराम मिलता है का केमिकल यूज करने वाली नसों को ब्लॉक करता है जिसे कारण हमें दर्द महसूस नहीं होता है और दर्द से आराम मिलता है
zerodol SP लेने का तरीका
जीरोडोल एसपी का प्रयोग दिन में दो से तीन बार कर बड़े उमर के लोग सकते हैं एवी बच्चों में इसका प्रयोग एक से दो बार करना सही रहता है लेकिन ध्यान रहे हर पहले खुराक के बाद दूसरी खुराक में 6 घंटे का फर्क हमेशा रखा जाए इसके अलावा दवा का प्रयोग हमेशा डॉक्टरी सलाह से ही करें
Azithromycin 500 uses in hindi, इस्तेमाल करने का तरीका, साइड इफेक्ट, लेते समय सावधानी, प्राइस
जीरोडोल एसपी केसे काम करती है
जीरोडोल एसपी प्रमुख रुप से 3 प्रकार के एन्जाईम से मिलकर बनी होती है। एसिकलोफेनाक पैरासिटामोल और सेरेटियोपेप्टिडेज़ जोकि शरीर मे दर्द और सुजन होने की स्थिति मे तेजी से काम करता है और इसके असर को कम कर देता है।
एसिकलोफेनाक . – यह एक दर्दनिवारक ड्रग हैजोकि शरीर मे एसिकलोफेनाक साइक्लोऑक्सीजेनेज की मात्रा को कम कर देते है इसी साइक्लोऑक्सीजेनेज के कारण दर्द और सुजन का अनुभव होता है।
पैरासिटामोल – . पेरासिटामोल एक प्रसिद्व बुखार मे इस्तेमाल होने वाली दवा है। यह हमारे शरीर मे बुखार के असर को कम कर देता है जिसके कारण हमें बुखार से राहत मिलती है हालाकि यह बुखार को ठीक नही करता बस उसके असर को कम कर देता है।
सेरेटियोपेप्टिडेज़ – सेरेटियोपेप्टिडेज़ का प्रयोग दर्द और सुजन को कम करने के लिए किया जाता है। यह शरीर मे दर्द और सुजन पैदा करने वाली कोशिकाओ को तोडता है। जिससे विभिन्न प्रकार के दर्द से राहत मिलती है।
zerodol SP लेने के साइड इफेक्ट
जीरोडोल एसपी वैसे तो पूरी तरीके से सुरक्षित है लेकिन कभी-कभी ओवरडोज से कारण इससे कुछ निम्नलिखित लक्षण देखने को मिलते हैं
- उल्टी होना।
- जी मचलना
- डायरिया।
- चक्कर आना।
- भूख की कमी
- उलझन महसूस होना
Zerodol-SP Tablet price
दाम | मात्रा |
114 | 10 tablets |
जीरोडोल एसपी को किसको नहीं लेना चाहिए
जीरोडोल एसपी का प्रयोग वैसे तो टेबलेट के रूप में काफी किया जाता है लेकिन कुछ स्थिति में इसका प्रयोग करना खतरनाक परिणाम दे सकता है जैसे
- गर्भवती महिला।
- स्तनपान कराने वाली महिलाएं।
- किडनी और लीवर की समस्या होने पर
- अल्कोहल
FAQ
जीरोडोल एसपी किस काम में आती है?
जीरोडोल एसपी का प्रयोग कराया डॉक्टरों द्वारा सर दर्द बदन दर्द गठिया का दर्द ऑपरेशन के बाद होने वाले दर्द कान में अचानक हुए दर्द के उपचार के दौरान दर्द से आराम के लिए दिया जाती है
जीरोडोल एसपी किस किस इस्तेमाल में आती है
जीरोडोल एसपी 3 फॉर्मूले से बनी टेबलेट है इस टेबलेट में आपको विभिन्न प्रकार की तकलीफ है जैसे सर दर्द सूजन गठिया का दर्द जोड़ों में दर्द आदि के इलाज के लिए इस दवा का प्रयोग किया जाता है
जीरोडोल पी और जीरोडोल एसपी के बीच अंतर
जीरोडोल पी और जीरोडोल एसपी के बीच अंतर फार्मूले का है जीरोडॉल p में जहां acelofenac और Perstimol का फार्मूला होता है वही जीरोडोल एसपी में acelofenac, serratapepetidese और Perstimol तीनों के फार्मूले से बनी होती है
आखरी शब्द
इस आर्टिकल में हमने zerodol sp uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है हमें पूरा यकीन है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी हमारे लिए कोई सवाल और सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें आपका हर एक कमेंट हमारे लिए बहुत उपयोगी है धन्यवाद
हेलो दोस्तों मेरा नाम निशा यादव है उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर कानपुर से निवास करती हूं मैं इस पेज की ऑथर और लेखिका हूं मुझे सेहत के संबंधी और दवाइयों के बारे में लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और उनसे जो भी ज्ञान प्राप्त होता है मैं अपनी वेबसाइट के जरिए आप लोगों के साथ शेयर करती हूं 2014 में मैंने m.a. से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है वर्तमान में मैं एक संस्था में कार्यरत हूं