सुबह खाली पेट अजवाइन खाने के फायदे – अजवाइन का पानी कैसे बनाया जाता है
अजवाईन का सेवन तो हमारे भारतीय खान पान मे बहुत ज्यादा ही ईस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसके अलावा यह अजवाईन का सेवन सुबह खाली पेट करने से आपको कितना ज्यादा फायदा देता है
यह आपको कब्ज,बदहमजी और बहुत से पेट की बिमारी मे लाभ पहुचाता है, अजवाईन को नियमित इस्तेमाल किस तरीके से करना है और इसके लाभ क्या है इसके बारे मे इस आर्टिकल मे बताया गया है
जिससे पढ कर अभी तक 100 से ज्यादा लोगो ने अजवाईन को सुबह खाली पेट सेवन करने शुरु कर दिया है अगर आप भी सुबह खाली पेट अजवाइन खाने के 10 बेहतरीन फायदे के बारे मे जानना चाहते तो आर्टिकल पुरा पढे।
अजवाईन के बारे मे जानकारी
अजवाइन भारत के प्रमुख मसालो मे से एक है इसका प्रयोग व्यजनो के अलावा पेट की समस्या दुर करने, एसिडिटी और गैस के ईलाज मे भी किया जाता है
अजवाइन का भारत मे बहुत जायदा प्रयोग किये जाने वाले मसाले है यह 12 मासी फसल होती है इसक पत्ते हरे और गोल आकार के होते है
इसके अलावा इसके फुल हल्के गुलाबी रंग के होते है इसकी प्रमुख पहचान इसकी गंध होती जोकि काफी तीर्व होती है
यह जीरा और मेथी के समान लगती है देखने मे,अजवाइन में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन बी, फोलेट कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पौटेशियम, थायमिन रिबोफलेविन, नाइआसिन जैसे मिनरल,विटामिन पाये जाते है
यह भारत, अफगानिस्तान, चीन, और पुरे एशिया मे भरपुर मात्रा मे प्रयोग किया जाता है।
सुबह खाली पेट अजवाइन खाने के 10 बेहतरीन फायदे जो कर देगे हैरान
अजवाइन का सेवन खाली पेट खाने मे बेहद फायदेमंद है इसमे कई तरीके के आक्सीडेन्ट और एन्टी इन्फलेमट्री प्रापर्टीज होती है आईए जाने है इसके बारे मे विस्तार से –
- पेट की समस्या दुर करने मे
- इम्यून सिस्टम मजबूत करने मे
- डायबटीज को कन्ट्रोल करने मे
- दस्त और पेट खराब को सही करने मे
- दर्द से राहत मे
- अस्थमा और सास की समस्या दुर करने मे
- मासिक धर्म के दर्द मे आराम दिलाने मे
- आतो को स्वस्थ्य रखने मे
- वजन नियन्त्रण रखने मे
- मुह का स्वाद और दुर्गन्ध सही करने मे
1.पेट की समस्या दुर करने मे
अजवाइन विभिन्न प्रकार फाईबर और एन्टीबैक्टीरियल गुण पाये जाते है, जोकि हमारे पेट की स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है
इसका इस्तेमाल सुबह खाली पेट करने से यह हमारे आतो और लीवर को अन्दर से साफ करने मे मदद करता है
जिसके कारण हमारा पाचन तन्त्र मजबुत करने मे मदद करता है। जिससे हम लम्बे समय तक स्वस्थ्य रखने मे मदद करता है।
8 बेहतरीन जल्दी गोरा करने वाली पतंजली क्रीम
2.इम्यून सिस्टम मजबूत करने मे
अजवाइन मे मौजुद एन्टी आक्सिडेंटस और विटामिन सी, एन्टी बैक्टीरियल जोकि हमारे शरीर मे होने वाले वायरल जुखाम,खासी पैदा करने वाले सक्रमण से लडने मे मदद करता है
जिस कारण हम लम्बे समय तक स्वस्थ्य और निरोगी रहते है फेनोलिक एंटीसेप्टिक है जो बैक्टीरिया और फंगस रोधी कार्य करता है।
3.डायबटीज को कन्ट्रोल करने मे
अजवाईन को सुबह खाली पेट प्रयोग मधुमेह नियन्त्रण मे काफी भुमिक निभाता है इसमे थायमोल नाम को तत्व पाया जाता है
थायमोल एक फेनोलिक एंटीसेप्टिक है जोकि बैक्टीरिया और फंगसरोधी कार्य करता है, और इन्सुलिन का शरीर मे नियन्त्रण करने मे मदद करता है।
4.दस्त और पेट खराब को सही करने मे
अजावईन का सुबह खाली पेट सेवन हमारे दस्त और पेट खराब होने की समस्या को दुर करने मे मदद करता है
इसमे मौजुद ऐन्टीबैक्टीरियल गुण पेट खराब करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते है जिस कारण इसके गम्भीर परिमाण देखने को नही मिलते है
5.दर्द से राहत मे
इजवाइन का नियमित सुबह खाली पेट सेवन हमारे शरीर की मासपेशियो मे दर्द और पीडा की समस्या को सही करने मे मदद करता है
इसमे मौजुद एन्टी इन्फलेमेटरी गुण हमारे शरीर मे अर्थराटिस और अन्य प्रकार के दर्द से अराम दिलाने मे मदद करता है।
6.अस्थमा और सास की समस्या दुर करने मे
अजवाईन का खाली पेट सेवन हमारे श्वासन तन्त्र को दुरुस्त करने मे मदद करता है
अजवाइन मे मौजुद ब्रोकोडिलेटर गुण हमारे श्वसन सम्बन्धी विकार को दुर करने मे मदद करता है इसके अलावा अजावईन मे एंटी कफ प्रोपर्टीज भी होती है
जोकि जकडा और खासी जैसे समस्याओ मे निजात दिलाने मे मदद करता है, इसको अलावा यह हमारे फेफडो को को भी स्वस्थ्य रखने मदद करता है
7.मासिक धर्म के दर्द मे आराम दिलाने मे
अजवाईन सुबह खाली पेट करने से मासिक धर्म मे होने वाले अनियमिता और असहन दर्द से भी अराम दिलाता है अजवाईन मे एन्टी इन्फलेमेटरी प्रोप्टीज होती है जोकि दर्द से निजात दिलाने मे मदद करती है।
8.आतो को स्वस्थ्य रखने मे
अजवाईन का सुबह खाली पेट प्रयोग हमारी आतो को स्वस्थ्य रखने मे मदद करता है
इसमे मौजुद एंटीबैक्टीरियल गुण एवं विटामिन सी आंतो मे होने वाले इनफेक्शन को दुर करता है जिससे हमारे आते लम्बे समय तक स्वस्थ्य बनी रहती है
9.वजन नियन्त्रण रखने मे
अजवाईन का सुबह खाली पेट इस्तेमाल हमारे वजन को नियन्त्रण रखने मे मदद करता है इसमे मौजुद थायमोल एसेन्सल आयल, फाईबर और मिनिरल्स जैसे तत्व मोैजुद होते है
जोकि हमारे कैस्ट्रोल को नियन्त्रण करने मे मदद करता है, इसमे मौजुद फाईबर जोकि खाने को पचाने मे मदद करता है और फैट को जलाने का काम करता
10.मुह का स्वाद और दुर्गन्ध सही करने मे
अजवाईन का नियमित सुबह खाली पेट सेवन हमारे मुहं के खराब स्वाद और दुर्गन्ध को दुर करने मे मदद करता है
इसमे मौजुद एन्टी बैक्टीरियल गुण हमारे मुह मे दुर्गन्ध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने मे मदद करता है, इसके अलावा मुह के बिगडे स्वाद को सही करने मे मदद करता है।
अजवाइन खाने के नुकसान बताइए
अजवाईन का सेवन वैसे तो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी है लेकिन गलत और किसी बिमारी परिस्थित मे होेने पर इसके निम्नलिखित दुस्परिमाण देखने को मिलते है।
शरीर मे एलर्जी होना
अजवाईन को सेवन हमारे शरीर मे ऐलर्जी का कारण बन सकता है जिस कारण शरीर पर लाल चकत्ते, खंुजली होना, दाग होना से परिमाण और दुस्प्रभाव देखने को मिलते है।
पेट सम्बन्धित विकार होना
अजवाइन का दुस्प्रभाव होने पर पेट सम्बन्धित विकार उत्पन्न हो जाते है जैसे गैस ऐसीडिटी, पेट दर्द और पेट मे ऐथन जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है।
मासिक धर्म मे अनियमिता
अजवाइन का सेवन औरतो मे मासिक धर्म के समय को आगे पीछे कर देता है जोकि विभिन्न प्रकार की समस्या दे सकता है।
उल्टी आना
अजावाइन का दुस्प्रभाव से उल्टी आने जैसी समस्या हो सकती है जोकि काफी कष्टकारी होता है।
अखरोट खाने का तरीका जो बनाऐगा लोहा जैसा शरीर | Akhrot Khane ke Fayde
अजवाइन का पानी कैसे बनाया जाता है
अजवाईन का पानी बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास पानी ले उसमे 1 छोटा चम्मच अजवाईन को डाले और एक उबाल दे उसके बाद उसको ठण्डा करके छान कर पी ले
अजवाइन का पानी कितने दिन पीना चाहिए
अजवाइन का पानी पीने के बहुत सारे लाभ है इसका सेवन प्रतिदिन एक नियमित मात्रा मे पीना सही होता है, इसका सेवन हमारे पाचन तन्त्र और फैट को कम करने मे भी मदद करता है।
FAQ
अजवाइन का पानी कब पीना चाहिए
अजवाईन का पानी सुबह खाली पेट पीना काफी फायदेमन्द होता है इसका नियमित इस्तेमाल लम्बे समय तक स्वस्थ्य और निरोगी रखने मे मदद करता है।
पेट साफ करने के लिए अजवाइन का प्रयोग कैसे करें?
पेट साफ करने के लिए सुबह सुबह शौच से 10 मिनिट पहले आधा चम्मच अजवाईन को गुनगुने पानी मे डालकर अच्छी तरह मिलाकर पी ले, उसके बाद आप शौच के लिए जाये आप देखगें की आपकी पेट अच्छी तरह से साफ हो गया है
अजवाइन का पानी कितने दिन पीना चाहिए
अजवाईन के पानी का सेवन आप नियमित रुप से सुबह खाली पेट कर सकते है यह पुरी तरीके से सुरक्षित है लेकिन गम्भीर बिमारी वाले मरीजो को इसके सेवन से बचना चाहिए
निष्कर्ष
इस आर्टिकल मे हमने के बारे मे बताया है सुबह खाली पेट अजवाइन खाने के 10 बेहतरीन फायदे जो कर देगे हैरान यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें निचे कमेन्ट के रुप मे जरुर बताये और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमसे जरुर शेयर करे आपका हर प्रतिक्रिया हमारे लिए बेहद महत्वपुर्ण है।
हेलो दोस्तों मेरा नाम निशा यादव है उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर कानपुर से निवास करती हूं मैं इस पेज की ऑथर और लेखिका हूं मुझे सेहत के संबंधी और दवाइयों के बारे में लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और उनसे जो भी ज्ञान प्राप्त होता है मैं अपनी वेबसाइट के जरिए आप लोगों के साथ शेयर करती हूं 2014 में मैंने m.a. से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है वर्तमान में मैं एक संस्था में कार्यरत हूं