बालों में प्याज लगाने के फायदे और नुकसान | प्याज रस कितने दिन लगाना चाहिए

हैलो दोस्तो प्याज का इस्तेमाल तो भारतीय खान पान मे बहुत तरह से उपयोग होता है कभी सब्जी के रुप मे और कभी सलाद के रुप मे मासहारी भोजन करने वाले लोग का भोजन प्याज के बिना तो अधुरा सा लगता है, प्याज सब्जी के अलावा एक बेहतरीन औषधि है
जिसमे कई प्रकार के मिनरल्स और विटामिन मे भरपुर है अगर बात करे बालो के लिए तो यह किसी वरदान से कम नही है इसका प्रयोग हमारे बालो को टूटना,कमजोर होना 2 मुहे बालो की परेशानी को खत्म करने मे सहायक है
लेकिन इसके बहुत सारे फायदे और नुकसान भी है, जोकि इस आर्टिकल मे सक्षेंप रुप से बताया गया है इसके अलावा आप इस आर्टिकल मे प्याज का रस कितने दिन लगाना चाहिए के बारे मे भी जानकारी दी गई है।
प्याज के बारे मे जानकारी
नाम | प्याज |
औषधि गुण | विटामिन C, विटामिन B6, फोलेट, आयरन, पोटैशियम, और क्वरसेटिन |
उपयोग | खाने मे, सुजन मे, बालो की देखभाल मे, |
प्याज पुरे भारत मे सब्जी के रुप मे प्रयोग किया जाता है इसकी खेती पुरे एशिया मे की जाताी है भारत मे हर साल 287 हजार हैक्टर मे इसकी खेती की जाती है
इसका उपयोग सब्जी और सलाद के अलावाा सुजन, घाव, पेट दर्द, डायबटीज के ईलाज मे किया जाता है, इसमे सोडिमयम, मैग्नीशियम,विटामिन b, विटामिन 6ए, फोलेट,आयरन, पोटैशियम,और क्वरसेटिन जैसे तत्व पाये जाते है
बालों में प्याज लगाने के फायदे | बालों में प्याज लगाने से क्या होता है
डेन्ड्रफ कम करने मे
प्याज का रस एक बहुत अच्छा एन्टीडैंड्रफ है जोकि एक तीव्र महक के साथ एन्टीफंगल प्रोपर्टी पाये जाते है जोकि बालो मे मौजुद डैंड्रफ को खत्म करके बालो को घना और स्वस्थ्य रखने मे मदद करता है।
बालो को घना और लम्बा बनाने मे
प्याज का रस को प्रयोग बालो को घना लम्बा और काला बनाये रखेने मे मदद करता है प्याज के रस मे पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे तत्व पाये जाते है इसके अलावा प्याज मे सल्फर की मात्रा होती है,
हमारे बालो मे पाये जाने वाले प्रोटीन क्रीटेन मे भी सल्फर होता है, यह बालो मे सल्फर की मात्रा बढा देता है जिससे बालो की सेहत अच्छी हो जाती है।
बालो को गिरने मे बचाने और मजबुत बनाने मे
प्याज का रस का सेवन हमारे बालो की सेहत के लिए काफी लाभदायक है इसमे मौजुद विभिन्न प्रकार के विटामिन और मिनिरल्स हमारे बालो को मौजुद प्रोटीन को प्रयुक्त मात्रा मे पोषक तत्व पाये जाते है जोकि बालो की सेहत के लिए काफी लाभदायक है।
बालो को सफेद होने से रोकने के लिए
बालो को सफेद होने से रोकने के लिए प्याज का रस काफी सहयता करता है यह बालो की सफेद होने के पीछे विटामिन बी12 एहम भुमिका निभाता है। प्याज मे विभिन्न तरह के विटामिन इसकी कमी पुरी कर देते है जिसके कारण बालो की सफेद होने की समस्या नही होती है।
बालो की जडो और स्केल्प को स्वस्थ्य रखने मे
प्याज के रस का सेवन स्केल्प की सेहत के लिए काफी लाभकारी इसमे एन्टीबैक्टीरियल, एवं एन्टीफन्गल गुण पाये जाते है जोेकि बालो को लम्बे समय तक स्वस्थ्य और जडो को मजबुत रखते है।
बालों में प्याज लगाने के नुकसान
बालो से दुर्गन्ध आना
प्याज के रस मे बडी तीव्र और उत्तेजक महक आती है जोकि कभी कभी नबर्दाश हो जाती है, जिसकी वजह से आखो मे से आसु भी निकलने लगते है।
READ MORE – हिमकोलिन जेल कितने दिन लगाना चाहिए – हिमालय हिमकोलिन जेल लगाने का 4 तरीका
खुजली और जलन
प्याज के रस मे सल्फर की मात्रा काफी अधिक मात्रा मे होती है जिस कारण खुजली और जलन का अनुभव हो सकता है, कभी कभी यह समस्या भयानक रुप ले लेती है।
चेहरे पर सूजन और लालिमा
प्याज के रस के कारण चेहरे पर सुजन और लालिमा भी आ सकती है यह ज्यादातर सेन्सटीव स्कीन वाले लोगो के साथ होता हेै, इसलिए हमेशा प्याज के रस का प्रयोग करते समय पेैच टेस्ट जरुर कर लें
स्केल्प मे इन्फेक्शन होना
प्याज का रस वेैसे तो बालो के लिए बेहद लाभदायक है लेकिन इसका इस्तेमाल मे हमारे खोपडी पर इन्फेक्शन का भी रुप ले सकता है ऐसा प्रायः हमारे स्केल्प पर घाव और चोट के कारण होता है इसलिए इसका प्रयोग घाव और चोट वाली जगह पर करने से बचे |
आखो मे दर्द और आसु आना
प्याज के प्रयोग से ऑखो मे दर्द और आशु की समस्या हो सकती है जोकी अधिक मात्रा मे प्याज का रस बालो मे लगाने से होता है इसलिए बालो पर बेहद सावधानी से प्याज का प्रयोग करें।
“NOTe – अगर आपको एक हर्बल जैल की तलाश मे है जोकि बेहद नैचुरली आपके बालो को वैक्स जैसा रिजल्ट दे जो ये पेरासुट की तरफ से आने वाली क्रीम को जरुर इस्तेमाल करे जोकि आपको काफी अच्छे रिजल्ट देगी”
प्याज का रस बालों में कैसे लगाएं | बालों में प्याज लगाने का तरीका
प्याज को रस सीधे प्रयोग
प्याज के रस को लगाने का सबसे असान तरीका है सबसे पहले तेल को हाथ मे लेकर बालो के बीचो बीच डाले उसके बाद अपने उगलियो की मदद से अपने सिर पर धीरे धीरे मसाज करे,
प्याज का आवले के तेल के साथ इस्तेमाल
प्याज के रस को आवले का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमन्द है आवले मे अधिक मात्रा मे विटामिन ई मोैजुद होता है इसके अलावा इसमे विभिन्न प्रकार के विटामिन और मिनिरल्स भी पाये जाते है,
जोकि प्याज के साथ बालो के लिए किसी वरदान से कम नही है इसके लिए आपको 4 चम्मच आवले के तेल मे एक चम्मच प्याज का रस मिलाकर इस्तेमाल कर सकते है जोकि अच्छे रिजल्ट देगा ।
प्याज का रस और शहद का मिश्रण
प्याज के 4 चार चम्मच मे आधा चम्मच शहद मिलाकर अपने बालो मे इस्तेमाल करे और जोकि शहद मे विभिन्न प्रकार के फाईबर और एन्टीआक्सिडंटस मिले होते है जोकि बालो को मजबूत और स्वस्थ्य रखने मे मदद करता है।
प्याज और नारियल तेल के साथ उपयोग
2 चम्मच प्याज के रस को 4 चम्मच नारियल के तेल के साथ मिलाकार इस्तेमाल करने से हमारे बालो मे नई जान आती है नारियल का तेल हमारे बालो को स्वास्थ्य और घना बनाने मे मदद करता है प्याज हमारे बालो मे रुसी का जड से खत्म कर देती है
प्याज का रस और एलोवेरा जैल का प्रयोग
2चम्मच प्याज मे 4 चम्मच ऐलोवेरा जैल मिलाकर बालो मे लगाने से ये हमारे बालो को स्वस्थ्य, मजुबत बनाने मे मदद करता है। ऐलोवेरा मे र्वििभन्न प्रकार मे एन्टीआक्सीडेन्ट और पोषक तत्व पाये जाते है।
प्याज का रस कितने दिन लगाना चाहिए
प्याज के रस का इस्तेमाल दिन 2 दो बार पुरे हफते मे 4 बार करना सही रहता है, क्योकि प्याज मे पर्याप्त मात्रा मे सल्फर की मात्रा मौजुद होती है जोकि अधिक मात्रा मे प्रयोग करने से बालो मे झडने का कारण बन सकती है।
Read More – 8 बेहतरीन जल्दी गोरा करने वाली पतंजली क्रीम, ऐसे करे उपयोग
क्या प्याज के रस से नए बाल उगते हैं?
प्याज का बालो मे उपयोग से 1 से 2 हफतो मे बालो के स्वास्थ्य मे सुधार होता है हालाकि परिमाण आपके बालो की स्थिति और आपुर्ति पर निर्भर करता है बालो के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भोजन मे विटामिन और मिनिरल्स भरपुर भोजन लें
FAQ
प्याज के रस से कितने दिन में बाल बढ़ते हैं
प्याज के रस के इस्तेमाल से बाल 6 से 7 हफतो मे बालो की वृद्धि होती है बालोे की वृद्धि हमारे खान पान, जीवनशैली और जेनेटिक्स भी काफी हद तक मायने रखता है
प्याज का रस हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए
प्याज के रस के इस्तेमाल इस्तेमाल दिन मे 2 बार और हफते मे 4 दिन उपयोग कर सकते है।
CONCLUSION
इस आर्टिकल मे हम बालों में प्याज लगाने के फायदे और नुकसान के बारे मे बताया गया है जिसके इस्तेमाल मे आपको अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेगे,यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेन्ट कर के जरुर बताये और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमेश शेयर करें।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निशा यादव है उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर कानपुर से निवास करती हूं मैं इस पेज की ऑथर और लेखिका हूं मुझे सेहत के संबंधी और दवाइयों के बारे में लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और उनसे जो भी ज्ञान प्राप्त होता है मैं अपनी वेबसाइट के जरिए आप लोगों के साथ शेयर करती हूं 2014 में मैंने m.a. से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है वर्तमान में मैं एक संस्था में कार्यरत हूं