सुप्राडिन एक मल्टीविटामिन टैबलेट है जोकि पीरामल फार्मा लिमिटेडड कम्पनी द्वारा निर्मित किया जाता है इसमे विटामिन बी कॉन्प्लेक्स, विटामिन बी, विटामिन डी, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई, जैसे कई सारे विटामिन और मिनिरल्स मौजुद है|
जोकि हमारे दिल,त्वचा,ऑखे, जैसे अन्य शरीर के लिए जरुरी है तत्व है जोकि डाक्टरो द्वारा विशेष रुप से शरीरिक विकास, दिमागी विकास, हडिडयो के विकास के लिए दिये जाते है इस आर्टिकल मे सुप्राडिन टैबलेट के फायदे और नुकसान के साथ अन्य जानकारी के बारे में मे सम्पुर्ण जानकारी इस आर्टिकल मे दी गई है|
सुप्राडिन टैबलेट के बारे मे जानकारी
नाम | सुप्राडिन टैबलेट |
कम्पनी | पीरामल फार्मा लिमिटेडड |
दवा का प्रकार | टैबलेट |
दवा का टाईप | मल्टीविटामिन |
कीमत | 3.01 RS/ 1 टैबलेट |
मौजुदा तत्व | विटामिन बी कॉन्प्लेक्स, विटामिन बी, विटामिन डी, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई, सेलेनियम, सोडियम मोलिब्डेट, मैगनीशियम सल्फेट, |
सुप्राडिन टैबलेट के फायदे और नुकसान
सुप्राडिन टैबलेट के फायदे
सुप्राडिन एक मल्टीविटामिन टैबलेट जोकि डाक्टरो द्वारा शरीर मे विभिन्न प्रकार की समस्या होने पर दी जाती है और इस टैबलेट के बहुत सारे फायदे है जोकि निम्नलिखित है-
दिमागी विकास मे
सुप्राडिन टैबलेट का उपयोग हमारे दिमागी विकास के लिए बेहद आवश्यक होता है इसमे विटामिन बी, जिंक, एल ग्लुटोमाईक एसिड होता है जोकि दिमागी विकास और दिमाग के कार्य करने की क्षमता को बढाता है, इससे हमारी सोचने और समझने की क्षमता भी बढ़ती है, इसके अलावा यह दिमाग की एकाग्रता को बढ़ाने मे भी मदद करता है ।
त्वचा को स्वस्थ्य रखने मे
सुप्राडिन हमारे त्वचा के लिए बेहद उपयोगी और फायदेमन्द है इसमे विटामिन ए, जिंक, विटामिन ई, जैसे विटामिन और मिनिरल्स है जोकि हमारे त्वचा मे बैक्टीरियल इन्फेशन से बचाने मे, चोट से जल्दी ठीक होने मे, और त्वचा की सेहत और नमी बनाये मे मदद करता है, इसके उपयोग से त्वचा पर रुखापन और बेजान त्वचा को खत्म करके उसकी जगह नई स्कीन या त्वचा को लाने मे मदद करता है।
रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने मेे
सुप्राडिन टैबेलेट का प्रयोग रोगप्रतिरोधक क्षमता को दुरुस्त करने और रोग से बचाने मे मदद करता है। इसमे विटामिन बी काम्पलैक्स, जिंक, एमिनो एसिड, कॉपर सल्फेट जैसे तत्व होते है जोकि हमारे शरीर को विभिन्न प्रकार की बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाते है। इसका नियामित इस्तेमाल हमें लम्बे समय तक स्वस्थ्य और सेहतमंन्द रखने मे मदद करता है।
ऑखो के लिए फायदेमन्द
सुप्राडिन टैबेलट का प्रयोग हमारे ऑखो के लिए बेहद फायदेमन्द है यह हमारी ऑखो के होने वाले अन्धेपन, धुंधला दिखाई देना, मोतियोबिन्द, जैसी समस्याओ से बचाते है इसमे विटामिन ए, विटामिन सी, विटज्ञमिन ई जोकि आखो को कुल मिलाकर स्वस्थ्य रखने मे मदद करता है।
पेट का दुरुस्त रखने मे
सुप्राडिन का प्रयोग पेट के लिए बेहद लाभकारी है यह हमारे पेट की समस्या जैसे पेट मे अल्सर, अपच, दर्द जैसी समस्यो से निजात दिलाता है। और खाना पचाने मे भी सहायक होता है। जिससे हमारे शरीर मे भोजन तेजी से लगता है और शरीर का विकास होता है।
स्टेमिना और ताकत को बढ़ाने मे
सुप्राडिन टैबलेट का हमारे शरीर के स्टेमिना और ताकत को बढ़ाता है जिससे हमारे शरीर मजबुत और ठोस बनता है इसमे एल ग्लुटोमाईक एसिड, जिंक, सेलेलियम, मैग्नीशियम सल्फेट, एमिनो एसिड जैसे तत्व पाये जाते है जोकि शरीर को स्टेमिन और ताकत को बढ़ाने मे मदद करता है।
बिमारीयो के खतरे को कम करने मे
सुप्राडिन टैबलेट शरीर को विभिन्न बिमारियो जैसे – स्ट्रोक, पेट के कैन्सर, फेफडो के कैंसर, हार्ट अटैक के खतरे को कम करता है। यह हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षता को बढाता है जिसके कारण हमारा शरीर ऐसी गम्भीर बिमारियो से बच जाता है।
सुप्राडिन लेन का तरीका । खुराक
- सुप्राडिन टैबलेट को प्रयोग डाक्टरी सलाह से करे
- बिमारी के अनुसार डोज बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
उम्र | कितनी बार देना है | सुबह (भोजन के बाद) | दोपहर(भोजन के बाद) | सांय(भोजन के बाद) |
बच्चे (4-16) तक बच्चो मे | 1 | – | 1 | – |
व्यस्क (18-40) तक | 1 | – | 1 | – |
बुजुर्ग (40-60) | 1 | – | 1 | – |
READ MORE – evion 400 khane ke fayde in hindi
सुप्राडिन टैबलेट डायबटीज के लिए
सुप्राडिन टैबलेट का प्रयोग डायबटीज मरीजो को डाक्टरी सलाह से करना चाहिए, सुप्राडिन टैबेलेट मे सुगर की मात्रा होती है जोकि डायबटीज के मरीजो मे सुगर लेवल बढ़ा सकती है।
सुप्राडिन टैबलेट कीमत
पैक | कीमत |
60 tablets | 209 RS |
1 tablets | 3.1 RS |
सुप्राडिन टैबलेट के नुकसान
सुप्राडिन टैबलेट एक मल्टीविटामिन दवा है जोकि अधिक ओवर डोज लेने पर या गलत तरीके से सेवन पर निम्नलिखित दुस्प्रभाव देखने को मिल सकते है।
- शरीर मे एलर्जी
- चेहरे पर मुहासे
- पेट मे ऐठन
- मधुमेह का बढना
- शरीर मे कमजोरी महसुस होना
- त्वचा पर दाने निकलना
- शरीर की मासपेशियो मे दर्द का अनुभव होना
Read More – पुरुषो के लिए कच्चे लहसुन खाने के लाभ जो आपको कर देगा हैरान
सुप्राडिन टैबलेट कैसे काम करता है ?
सुप्राडिन टैबलेट एक मल्टीविटामिन टैबलेट है जिसका इस्तेमाल शरीर मे जरुरी विटामिन, और मिनिरल्स की कमी को पुरा करने के लिए डाक्टरो द्वारा दी जाती है। इसमे विटामिन बी कॉन्प्लेक्स,विटामिन बी, विटामिन डी, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई, सेलेनियम, सोडियम मोलिब्डेट, मैगनीशियम सल्फेट,जैसे तत्व मौजुद है
जोकि हमारी आखे, दिल दिमाग, पेट त्वचा, दिमागी विकास, रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाने, शरीर ताकत और स्टेमिना को स्वस्थ्य रखने तथा बढ़ाने के लिए किया जाता है।
सुप्राडिन टैबलेट मौजुदा तत्व
- विटामिन बी कॉन्प्लेक्स
- विटामिन बी
- विटामिन डी
- विटामिन सी
- विटामिन ए
- विटामिन ई
- सेलेनियम
- सोडियम मोलिब्डेट
- मैगनीशियम सल्फेट
- जिंक
- मैग्नीशियम
- एल-ग्लुटोमाईक
- एमिनो एसिड
बिग जैक कैप्सूल के फायदे और नुकसान
सुप्राडिन टैबलेट लेते समय सावधानिया
- इस दवा को इस्तेमाल डाक्टर के आदेशनुसार करें।
- दवा की एक्सपाईर पर नजर रखें।
- इसकी ओवर डोज से बचे।
- गम्भीर बिमारी मे इसका सेवन डाक्टरी सलाह से करें
- किसी भी प्रकार की पेट की समस्या होने पर इसका सेवन ना करें।
- छोटे बच्चो से दवा को दूर रखे
- सही खुराक और दिये गये निर्देश का पालन करें।
- किसी भी तरह के साईड इफेक्ट देखने को मिले तो तुरन्त डाक्टर से सम्पर्क करें।
सुप्राडिन टैबलेट नही करना चाहिए
सुप्राडिन टैबलेट का विभिन्न प्रकार की अवस्था मे नही करना चहिए
- गर्भावस्था के दौरान
- स्तनपान करने वाली महिलाऐ
- 6 साल से छोटे बच्चो को
- गम्भीर रोंगो के लिए चल रही दवा के साथ इसका सेवन नही करना चाहिए
- किसी भी प्रकार की एलर्जी की अवस्था में।
FAQ
सुप्राडिन टैबलेट किस काम आती है
सुप्राडिन टैबलेट एक मल्टीविटामिन टैबलेट है जोकि हमारी आखो के स्वस्थ्य रखने, बालो को मजबुत करने, हमारे पेट को स्वस्थ्य रखने, हमारे दिमाग के विकास मे, कैंसर के बचाव के लिए, हडिडयो के विकास के लिए बहुत उपयोगी है डाक्टरो द्वारा इसकी नियमित रुप से खाने की सलाह दी जाती है।
सुप्राडिन टैबलेट के बारे में बताइए
सुप्राडिन टैबलेट एक मल्टीविटामिन टैबलेट है जोकि डाक्टरो द्वारा शरीर विभिन्न प्रकार की विटामिन की कमी को पुरा करने के लिए किया जाता है जैसे विटामिन बी कॉन्प्लेक्स,विटामिन बी, विटामिन डी, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई] सेलेनियम, सोडियम मोलिब्डेट, मैगनीशियम सल्फेटइसके अलावा इसका नियमित उपयोग हमारे बालो, दिल, दिमागी विकास, हडिडयो की सेहत के लिए, बहुत लाभकारी है।
क्या सुप्राडिन पुरुषों के लिए अच्छा है?
सुप्राडिन टैबलेट पुरुषो के लिए बहुत उपयोगी है इसका इस्तेमाल पुरुषो मे दिल को दुरुस्त रखने मे, रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने, हडिडयो को मजबुत रखने, कैन्सर से बचाव मे, सेक्स समस्याओ के निजात मे बहुत लाभकारी है।
सुप्राडिन मल्टीविटामिन में कौन कौन से विटामिन होते हैं?
सुप्राडिन टैबलेट मे विटामिन बी कॉन्प्लेक्स
विटामिन बी
विटामिन डी
विटामिन सी
विटामिन ए
विटामिन ई
सेलेनियम
सोडियम मोलिब्डेट
मैगनीशियम सल्फेट
जिंक
मैग्नीशियम जैसे विटामिनस मौजुद है।।
क्या रोजाना मल्टीविटामिन लेना ठीक है?
मल्टीविटामिन प्रतिदिन लेने के लिए हमेशा से ही डाक्टरी सलाह का उपयोग करे। किसी भी दवा का सेवन आपकी दिनचर्या और खान पान पर निर्भर करता है निम्नलिखित स्थिति मे इसका प्रयोग प्रतिदिन किया जा सकता है।
1.बुजुर्ग द्वारा
2.एथिलिट जिनको पुरा विटामिन की कमी पुरी नही हो पा रही है।
निष्कर्ष
सुप्राडिन टैबलेट के फायदे और नुकसान के बारे मे इस आर्टिकल मे हमने बताया है यह टैबलेट के बहुत सारे फायदे है लेकिन इसका इस्तेमाल हमेशा से ही डाक्टरी सलाह से ही करना सही होता है इस टैबलेट को लेकर आपका क्या कहना है हमको कमेन्ट करके जरुर बताये और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमेशे जरुर शेयर करें।
हेलो दोस्तों मेरा नाम निशा यादव है उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर कानपुर से निवास करती हूं मैं इस पेज की ऑथर और लेखिका हूं मुझे सेहत के संबंधी और दवाइयों के बारे में लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और उनसे जो भी ज्ञान प्राप्त होता है मैं अपनी वेबसाइट के जरिए आप लोगों के साथ शेयर करती हूं 2014 में मैंने m.a. से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है वर्तमान में मैं एक संस्था में कार्यरत हूं