दर्द और सुजन मे कैशोर गुग्गुल के फायदे, kaishore guggulu benefits in hindi

kaishore guggulu uses in hindi, kaishore guggulu benefits in hindi ,kaishore guggulu for uric acid
kaishore guggulu ingredients, kaishore guggulu for varicose veins, kaishore guggulu price, kaishore guggulu side effects

कैशोर गुग्गुलू पुराने समय से चली आ रही एक आयुर्वेदिक औषधि है जोकि हमारे शरीर के विभिन्न प्रकार के रोगो के ईलाज में काफी कारगर साबित होती है। इसमे प्रमुख मात्रा मे गुग्गुल होता है, यह एक प्रकार का चिपचिपा, पेड से निकलना वाला पदार्थ होता है।

यह प्रमुखता जोड़ो के दर्द,त्वचा सम्बन्धित विकार और पेट की समस्या मे किया जाता है। इस आर्टिकल मे कैशोर गुग्गुलू के बारे मे सम्पुर्ण जानकारी(kaishore guggulu benefits in hindi) दी गई |

जोकि अगर आप इसका इस्तेमाल करने वाले है। तो इसको जरुर पढ़े जोकि आपको काफी लाभ पहुचाऐगी, इसका पढ़कर अभी तक 50 से ज्यादा लोगो ने लाभ उठाया है।

Table of Contents

कैशोर गुग्गुलु मे मौजुद तत्व

kaishore guggulu benefits in hindi
kaishore guggulu benefits in hindi

कैशोर गुग्गुलु आयुर्वेदिक के बेहद पुरानी और असरदारक औषधि है। इसमे विभिन्न प्रकार की जड़ी बुटीया मिली होती है। जोकि निम्न प्रकार है।

  • गुग्गुल – शरीर मे मौजुद विषैले प्रदार्थ को निकालने और शरीर मे सुजन को कम करने मे मदद करता है।
  • निशोध – पेट की स्वस्थ्य रखने मे और लिवर को मजबुत करने मे सहायक है।
  • त्रिफला – पाचन तंत्र के लिए बेहद लाभकारी और शरीर को अन्दर से साफ करने मे मदद करता है।
  • मजिष्ठा – यह खुन बनाने व शु़द्ध करने मे सहायक होता है।
  • गिलोय – शरीर को इम्युनिटी को बढ़ाता है। और जल्दी बिमार होने से बचाता है।
  • अमृता – रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। और रक्त को साफ करने मे मदद करती है।
  • शुण्ठी – पाचन की तन्त्र को मजबुत करता है। और सूजन को कम करता है।
  • मरिच – शरीर को अन्दर से साफ करता है। और रक्त प्रवाह को सही करता है।
  • पिप्पली – पाचन को सुधारता है। और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने मे मदद करता है।
  • विंदग – यह पेट मे बैक्टीरिया और किड़ो को नष्ट करने मे सहायक होता है इसके अलावा पाचन तन्त्र को भी मजबुत करता है।
  • दंती – यह लिवर और पित्ताशय को स्वस्थ्य रखने मे मदद करता है।
  • त्रिकटू – यह पाचन तन्त्र के लिए बेहद फायदेमन्द है, इसमे पिप्पली, काली मिर्च, अदरक का मिश्रण होता है।

kaishore guggulu benefits in hindi

कैशोर गुग्गुलु एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसके अनगिनत फायदे है लेकिन kaishore guggulu benefits in hindi बात करे तो ये निम्नलिखित र्है-

गठिया और जोडो के दर्द मे फायदा

कैशोर गुग्गुल कई सारी आयुर्वेदिक औषधि से मिलकर बना है जिसके कारण यह हमारे शरीर मे गठिया और जोडो के दर्द मे होने वाले असहनीय दर्द और गठिया और जोड़ो मे सुजन मे बेहद आराम पहुचाता है।

इसका इस्तेमाल लम्बे समय से हो रहे गठिया और जोड़ो के दर्द मे बेहद आराम पहुचाता है।

पाचन तन्त्र मे दुरुस्त रखने मे सहाय

कैशारे गुग्गुन का नियमित इस्तेमाल पेट के लिए बेहद लाभकारी है इसमे विभिन्न प्रकार की औषधियॉ जैसे – निशोध,त्रिफला,शुष्ठी,प्पिपली आदि पेट को स्वस्थ्य रखने एंव पाचन त़न्त्र को दुरुस्त करने मे भी मदद करते है

इसके अलावा यह लिवर की कार्यक्षमता को बढ़ाता है जिससे लिवर अच्छे से काम करता है और हमारा पाचन तन्त्र दुरुस्त रहता है।

खुन को शुद्ध करने और नया खुन बनाने मे मदद

कैशोर गुग्गुल का प्रयोग शरीर मे अशु़द्ध खुन को साफ करके नया खुन बनाने मे मदद करता है। जिसके कारण हमारे शरीर को तेजी से विकास होता हेै । और शरीर मजबुत और बलवान बनाता है।

रोग प्रतिरोध क्षमता को बढ़़ता है

कैशोर गुग्गुल का प्रयोग शरीर मे रोगप्रतिरोध क्षमता को बढ़ाने मे मदद करता हेै। इसमे मौजुद गिलोय,अमृता शरीर के रोगप्रतिरोध क्षमता को बढ़़ाने का काम करते है। जिसके कारण हम जल्दी बिमार नही पड़ते है।

पेट के कीड़ो को खत्म करता है

अक्सर गलत खान पान के कारण पेट की कीड़े पड़ जाते है जिसके जी मचलाना और उल्टी जैसी शिकायत का सामना करना पडता है। इसके लिए कैशोर गुग्गुल का प्रयोग काफी कारगर साबित होता है।

इसमे विदग पेट की बैक्टीरिया और कीडो को खत्म करने मे मदद करता है। इसके अलावा इसमे मौजुद गिलोय, त्रिफला पेट को स्वस्थ्य रखने मे मदद करता है।

डायबटीज के ईलाज मे

कैशोर गुग्गुल का प्रयोग शरीर मे डायबटीज को कम करने मे सहायक होता है। इसमे मौजुद विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक तत्व शरीर मे इन्सुलिन को प्राकृतिक तरीके से बढ़ाता है। मधुमेह धीरे धीरे कम हो जाता है।

READ more – गठिया एवं हडिडयों दर्द मे रामबाण योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान

कैशोर गुग्गुल सेवन विधि

कैशोर गुग्गुल का इस्तेमाल करना बेहद आसान है यह इसके सेवन और मात्रा मरीज की उम्र चिकित्सक के दिशा निर्देश और उम्र पर निर्भर करती है

खुराक

व्यस्क – 1.-2 गोलियॉ, दिन मे दो बार
बच्चो – डाक्टर के सलाह के अनुसार

उपयोग का समय


भोजन करने के तुरन्त बाद सेवन करना चाहिए
इसका उपयोग गर्म दुध या पानी के साथ कर सकते है।

समय अवधि


कैशोर गुग्गुल बेहद असरदारक औषधि है इसका प्रयोग 3-8 महीने नियमित रुप से करना चाहिए, इसका उपयोग डाक्टरी सलाह से करना उचित होता है।

READ MORE – baidyanath arjunarishta uses in hindi

कैशोर गुग्गुल दाम

मात्रामुल्य
80 tablets pack of 2230

कैशोर गुग्गुल के नुकसान (kaishore guggulu side effects)

कैशोर गुग्गुल के कई सारे फायदें के अलावा कुछ दुस्प्रभाव भी देखने को मिल सकते है जोकि निम्नलिखित है-


उल्टी दस्त होना

कैशोर गुग्गुल का गलत प्रयोग या अधिक प्रयोग से उल्टी और दस्त जैसी समस्या देखने को मिलती सकती है।


जलन और खुजली होना

कैशोर गुग्गुल के प्रयोग से जलन और खुजली जैसी समस्या देखने को मिल सकती है


र्प्रेग्नेसी के दौरान उपयोग

गर्भधारण के दौरान इसके प्रयोग से बचाना चाहिए, वरना यह गम्भीर परिमाण दे सकता है।

गम्भीर बिमार से ग्रसित रोगी ना करे प्रयोग

कैशोर गुग्गुल का प्रयोग गम्भीर बिमारी से ग्रसित रोगी ना करे वरना गम्भीर परिमाण देखने को मिल सकते है।


लीवर और पेट मे असर

लम्बे समय तक कैशोर गुग्गुल का प्रयोग लीवर और पेट पर असर डालते है, जिससे पेट और लीवर की कार्यक्षमता पर प्रभाव पड़ सकता है।

कैशोर गुग्गुल से जुडी सावधानिया

  • कैशोर गुग्गुल का प्रयोग हमेशा डाक्टरी सलाह से करना सही होता है।
  • कैशांर गुग्गुल का प्रयोग गर्भवती और स्तपान वाली महिलाऐ इसका सेवन डाक्टरी सलाह से करे।
  • कैशोर गुग्गुल के प्रयोग से एलर्जी होने पर इसका प्रयोग तुरन्त बन्द कर दे
  • उच्च रक्त चाप और डायबटीज टाईप 2 के मरीजो को इसके सेवन करने से बचना चाहिए
  • इसके अधिक प्रयोग बचे, अधिक खुराक लेने पर अगली खुराक ना ले

FAQ

कैशोर गुग्गुल क्या है?

कैशोर गुग्गुल एक बेहतरीन आयुर्वेदिक गुण से भरपुर औषधि है, इसमे विभिन्न प्रकार के रोगो के ईलाज मे किया जाता है। इसमे प्रमुख मात्रा मे गुग्गुल होता है, यह एक प्रकार का चिपचिपा, पेड से निकलना वाला पदार्थ होता है। इसके साथ साथ इसमे कई प्रकार की जड़ी बुटीयॉ का मिश्रण होता है। इसका प्रयोग प्रमुख रुप से गठिया और जोडो के ईलाज मे, पाचन तन्त्र को सही रखने मे, रोप्रतिरोधम क्षमता को बढ़ाने मे किया जाता है।

कैशोर गुग्गुलु कैसे काम करता है?

कैशोर गुग्गुल एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका नियमित प्रयोग शरीर मे जोडो और गठिया के दर्द से आराम दिलाता है इसमे मौजुद विभिन्न प्रकार की औषधियॉ शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाने, पाचन को ठीक करने, रक्त को शु़द्ध करने, का काम करता है।

गुग्गुल कब तक ले सकते हैं?

कैशोर गुग्गुल का सेवन डाक्टरी सलाह से 3 से 6 महीने तक कर सकते है।

मुझे कैशोर गुग्गुलु कब लेना चाहिए?

कैशोर गुग्गुल का सेवन भोजन के बाद 2 टैबलेट दुध या पानी के साथ ले सकते है इसका प्रयोग दिन मे 2 बार करना सही होता है।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल मे कैशोर गुग्गुल के फायदे, kaishore guggulu benefits in hindi हमने के बारे मे सम्पुर्ण जानकारी दी है यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरुर बताये हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमशे जरुर शेयर करे धन्यवाद

Rate this post

Leave a Comment

%d bloggers like this: