वर्तमान मे मार्केट के कई सारे विटामिन सी सिरम मौजुद है, लेकिन आज हम जिसकी बात करने वाले है वो Deconstruct के तरफ से आना वाला विटामिन सी सिरम है।
इसमे विटामिन सी, विटामिन सी के लम्बे समय तक बनाये रखने के लिए फेरुरिल ऐसिड, सोडियम पी0एच0ए0 मेन तत्व के रुप मे डाला गया है। जोकि चेहरे को गोरा बनाने मे, डलनेस को कम करने मे, चेहरे पर ग्लो लाने मे मदद करता है। ऐसा कम्पनी द्वारा दावा किया जाता है।
आज इस आर्टिेकल मे हम Deconstruct Vitamin C Serum review in hindi के बारे मे सम्पुर्ण जानकारी साझा करेगें जिसको पढ़ कर 50 से ज्यादा लोगो ने इसका लाभ उठाया है।
Deconstruct Vitamin C Serum के दावे
- चेहरे को गोरा बनाता है।
- चेहरे के ग्लो बढ़ाता है।
- चेहरे पर आई डल्नस और टेनिंग को खत्म करता है।
- चेहरे की सुजन को कम करता है।
- मेलास्मा को कम करता हैै।
सामग्री (Deconstruct Vitamin C Serum ingredients)
विटामिन सी की प्रकार और मात्रा
- एस्कोर्बिले ग्लूकोसिड (Ascorbyl Glucoside)
- ३-० एथीले एस्कॉर्बिक एसिड (3-0 Ethyl Ascorbic Acid)
- 10% विटामिन सी
सहायक सामग्री
- विटामिन सी प्रभाव और कार्यक्षमता को बढाने के लिए फेरुरिल ऐसिड प्रयोग 0.5 मात्रा मे किया गया है।
- चेहरे पर नमी बनाये रखने के लिए हाईलोरिक एसिड एवं ग्लिसरीन
- सिरम सुजनरोधी ( anti-inflammatory properties) तत्व मौजुद है एवं यह सुगन्धमुक्त है। इसमे किसी भी तरह के सुगन्ध का प्रयोग नही किया गया है।
टेक्सचर और लगाने का तरीका
यह त्वचा पर कैसा महसूस होता है?
- हत्का और पानी जैसा
उपयोग की आसानी
- चेहरे पा आसानी से अवशोषित हो जाता है।
- किसी भी अन्य प्रकार के स्किनकेयर या मास्चराईजर, डे क्रीम के साथ आसानी से प्रयोग किया जा सकता हें
लगाने का तरीका
- चेहरे को साबुन या क्लीनजर की मदद से अच्छे तरीके से साफ करे।
- सीरम को खोल और ड्रॉपर की मदद से 3 से 4 बुन्द अपने चेहरे पर टपकाए ।
- धीरे धीरे चेहरे के चारो तरफ फैलाये और हल्के हाथो से मसाज करे।
- सीरम का त्वचा मे समाने दे।
- इसके बाद एक अच्छे माइस्चाईजर का प्रयोग करे जोकि त्वचा को हाइड्रेटेड और नमी में लॉक करने मे मदद करें।
- अच्छं रिजल्ट के लिए इसका प्रयोग नियमित दो बार करे।
परिणाम ( Deconstruct Vitamin C Serum Result)
तत्काल प्रभाव
- 3 से 4 दिनो मे चेहरे पर ग्लो आ जाता है और चेहरा पहले से गोरा दिखाई देने लगता है।
लम्बे समय तक उपयोग के प्रभाव
- रंगत को साफ करता है।
- झुर्रियो को खत्म करता है।
- त्वचा को रुखापन और टेनिंग को खत्म करता है।
- चेहरे को दाग धब्बो को हल्का करता है।
Read More – dr alies vitamin c serum review in hindi -लाभ,उपयोग,दुस्प्ररिमाण
त्वचा के अनुकूल
त्वचा के प्रकार
सभी तरीके की त्वचा (जैसे तैलीय, रुखी, आदि) के लिए अनुकूल |
बनावट,मुल्य और पैकजिंग (Deconstruct Vitamin C Serum price)
बनावट
यह 30 एम0एल0 की बोतल मे आता है जिसमे ड्रॉपर पहलं से ही अन्दर मौजुद होता है।
मुल्य
- 30 एम0एल0 बोतल की कीमत 615 रुपये
- 20 एम0एल0 बोतल की कीमत 415 रुपये
पैकजिंग
यह सफेद रंग के बाक्स मे आता है जिसमे की ब्रांडिंग की गई होती है। बाक्स के अन्दर बोतल मौजुद होती है सिरम की ।
READ MORE – multani mitti lagane ke fayde – मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर कैसे लगाएं
युजर रिव्यु और प्रतिक्रिया
युजर रिव्यु
- स्कीन टाईप – सभी टाईप कं स्कीन यूज मे इसको 76 प्रतिशत सकारात्मक रिव्यु दिये है।
- कार्यक्षमता – कार्यक्षमता के लिए इसको 100 प्रतिशत रिव्यु मिले
- ग्लो – के लिए इसके सभी रिव्यु सकरात्मक है।
- मुल्य – मुल्य को लेकर इसे 55 प्रतिशत नकारत्मक रिव्यु प्राप्त हुये है।
कुल मिलाकर रेटिंग
- ई -कामर्स साईट ऐमजान मे इस प्रोडक्ट को 5 से 4 रेंटिंग मिली है।
- अन्य ईकामर्स साईटो पर इसके 86 प्रतिशत सकरात्मक रिव्यु प्राप्त हुये है
- इसके मुल्य को लेकर 45 प्रतिशत नकरात्मक प्रक्रिया प्राप्त हुई है।
(यह पर बताये गये सभी रिव्यु ऐमजान और अन्य साइट पर दिये गये रिव्यू से लिये गये है।)
निष्कर्ष
इस आर्टिकल मे के बारे मे Deconstruct Vitamin C Serum review in hindi सम्पुर्ण जानकारी दी है इस सिरम के रेटिंग काफी अच्छी है लेकिन इसके मुल्य को लेकर सिर्फ इसको नकरात्मक प्रक्रिया प्राप्त हुई आपको इस सिरम को लेकर क्या कहना है हमे कमेन्ट करके जरुर बताये।
हेलो दोस्तों मेरा नाम निशा यादव है उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर कानपुर से निवास करती हूं मैं इस पेज की ऑथर और लेखिका हूं मुझे सेहत के संबंधी और दवाइयों के बारे में लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और उनसे जो भी ज्ञान प्राप्त होता है मैं अपनी वेबसाइट के जरिए आप लोगों के साथ शेयर करती हूं 2014 में मैंने m.a. से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है वर्तमान में मैं एक संस्था में कार्यरत हूं