evion 400 khane ke fayde in hindi – evion 400 कब और कितने समय तक लेना चाहिए
evion 400 khane ke fayde in hindi – यह कैप्सूल विटामिन ई का अच्छा स्त्रोत है और इसका सेवन हमारे शरीर के विभिन्न अंगो के लिए काफी लाभकारी है अकसर खान पान से हमारे शरीर मे विटामिन ई की कमी पुरी नही हो पाती हैं।
जिसके बाद डाक्टरो द्वारा मरीजो को विटामिन ई की कमी पुरी करने के लिए evion 400 कैप्सूल का ईस्तेमाल करने की सलाह दी जाती हैं।
यह हमारे त्वचा, आख, कान, के लिए काफी फायदेमंन्द है जोकि हमको विभिन्न प्रकार की बिमारीयो से बचाता है आज इस आर्टिकल मे हमने evion 400 khane ke fayde in hindi के बारे मे बताया है तो अर्टिकल पुरा पढें।
evion 400 क्या है
ईविआन 400 कैप्सुल जोकि विटामिन ई का कित्रिम रुप है जिसको विभिन्न तरह की कम्पनी जैसे मैनकाईनडए सीपला द्वारा बनाया जाता है जोकि मार्केट मे आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है
इसमे फैट सोलुबल एण्टीआक्सीडेण्ट एंवं डी .ऐलफा .टाकोफिरोल नाम के तत्व होता है। मार्केट मे यह गहरे हरे रंग मे आती है यह 1 पत्ते मे इसका मात्रा 12 से 16 तक हो सकती हेै जोकि बिना पर्चे के भी आसानी से मिल जाती है।
evion 400 khane ke fayde in hindi
evion 400 कैप्सुल डाक्टरो द्वारा मरीजो की विभिन्न प्रकार की समस्या होने पर दी जाती है जोकि हमारे विभिन्न अंगो के लिए काफी लाभकारी है जोकि निम्नलिखित है।
बालो को स्वस्थ्य रखने के लिए
evion 400 कैप्सूल का सेवन हमारे बालो के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है इसमे मौजुद विभिन्न प्रकार के प्रोटीन और विटामिन्स हमारे बालो को लम्बे का झडना रोकते है, और लम्बे और घने बाल लाने मे मदद करते है,
वर्तमान समय मे गलत खान पान के कारण तथा भोजन मे सही से जरुरी तत्वो की कमी हमारे उम्र से पहले गंजेपन और बाल झडने जैसी परेशानी का सामना हमको करना पडता है जिससे ईविआन 400 कैप्सुल हमारा बचाव करती है।
रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाता हैै
evion 400 कैप्सूल मे मौजुद विटामिन ई हमारे शरीर को लम्बे समय तक स्वास्थ्य रखने मे मदद करता है यह हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने मे मदद करता है
जिस कारण हम जल्दी बिमार नही पडते है और लम्बा और स्वस्थ्य जीवन जीते है, इस कैप्सूल का नियमित ईस्तेमाल हमे मौसमी वायरस, और वायरल फिवर से भी लडने मे मदद करता है
Read More – पुरुषो के लिए कच्चे लहसुन खाने के लाभ जो आपको कर देगा हैरान
दिल को रखता है स्वस्थ्य
evion 400 का सेवन हमारे दिल के लिए काफी फायदेमंन्द है इसका नियमित इस्तेमाल हमारे शरीर मे कैस्टोल को कम करता हेै जिस कारण हमारी दिल के नसो मे ब्लाकेज नही होता है
और हमको हार्टअटैक की समस्या से बचाव भी होता है वर्तमान समय मे गलत खान पान के कारण हमारे समाज मे तेजी से दिल की बिमारीया हो रही है जिसका अहम कारण हमारे शरीर मे बढा हुआ केलेस्टोल है
कील मुहासे को खत्म करने मे
यह कैप्सूल चेहरे की त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है इसके इस्तेमाल से हमारे चेहरे पर होने वाले कील मुहासे काले धब्बे जेैसी समस्या को दुर करने के लिए इस कैप्सूल का प्रयोग किया जाता है
इसमे एण्टी बैक्टीरियल गुण होते है जोकि हमारे चेहरे पर होने वाले कील मुहासे और दाब पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है ओर हमारे चेहरे को पहले से ज्यादा साफ और अच्छा दिखने मे मदद करता है।
दातो को रखता है स्वस्थ्य
विटामिन ई को सेवन हमारे दातो के लिए बेहद लाभकारी है यह हमारे दातो मे होन वाली समस्या जैसे पानी आना, दातो को टूटना, मुसुडो का कमजोर होना जैसी समस्या से हमे निजात दिलाता है इसका नियमित सेवन हमारे मसुडो को लम्बे समय तक स्वस्थ्य और मजबूत बनाये रखने मे मदद करता है
आखो के लिए है लाभकारी
विटामिन ई कैप्सूल का सेवन हमारे आखो की सेहत के लिए काफी लाभकारी है इसका नियमित ईस्तेमाल हमारी आखो को स्वस्थ्य रखने मे मदद करता है इसमे कई तरीके के आक्सीडेन्ट पाये जात है जिसके इस्तेमाल से हमारी आखो की कमजोरी, आखो मे धूधलापन, मोतीयबिन्द के जोखिम को कम करने मे सहायक है
वर्तमान समय मे हमारे खान पान से हमे प्रर्याप्त मात्रा मे विटामिन ई नही मिल पाता है जिसके कारण हमारी आखो मे विभिन्न तरह की समस्या हो जाती है इसलिए डाक्टरो द्वारा भी आखो की समस्या होने पर विटामिन ई कैप्सूल के सेवन की सलाह दी जाती है।
लम्बे समय तक जवान रहने के लिए
ईविआन 400 कैप्सूल का सेवन हमारे शरीर मे होने वाले झुरिया और रिकंल्स को खत्म करने मे सहायक होता है क्योकि इसमे एण्टीऐजिग गुण होते है
जोकि आपकी उम्र बढने की प्रक्रिया को धीमा कर देते है इसके कारण हम वक्त से पहले बुढे नही लगते है गलत खानपान और ध्रुमपान की आदतो द्वारा हमको यह समस्या देखने को मिलती है। जिसके उपचार मे यह कैप्सूल बेहर कारगर साबित होता है।
अनियमित हर्मोन्स को बेलन्स करने में
ईविआन 400 विटामिन ई का प्रयोग हमारे शरीर के हार्मोन्स का गलत तरीके से होने वाले बदलाव को सही करने मे मदद करता है इसका नियमित ईस्तेमाल हर्माेन्स के बदलाव के साथ विभिन्न प्रकार के होने वाले शरीरिक समस्या जोकि हर्मान्स के बदलाव के कारण होती है उसको सही करने मे मदद करता है।
evion 400 benefits for female in hindi
केप्सुल महिलाओ के साथ साथ पुरुषो के लिए भी किसी वरदान से कम नही है इस कैप्सुल के बहुत सारे लाभ है आईए जानते है इसके बारे में
बालो के स्वास्थ्य के लिए
महिलाओ मे अक्सर बालो को लेकर काफी समस्या देखने को मिलती है पुरुषो के मुकाबले महिलाओ मे बाल टूटने और झडने की समस्या ज्यादा होती है जिसके लिए ये कैप्सुल बहुत फायदेमन्द है इसकस इस्तेमाल गरी या सरसो के तेल मे मिलाकर बालो मे लगाने से बालो मे नई जान आ जाती है और यह बालो मे लम्बा और घना रखने मे मदद करता है।
त्वचा को स्वस्थ्य रखने के लिए
विटामिन ई की कैप्सुल महिलाओ की त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है यह त्वचा को ग्लो और चमकदार रखने मे मदद करता है, यह त्वचा पर बैक्टीरियल इन्फैक्शन को भी खतम करने मे मदद करता है
अकसर इसका प्रयोग फैस पैक के रुप मे हमारी माता बहने करती है इसका फैस पैक बनाने के लिए 3 चम्मच बेसन मे 1 चम्मच दही मिलाकर, उसमे एक गोली ईविआन 400 को फोड कर डाल ले, फिर मिलाकर इसको चेहरे पर अप्लाई करें
गर्भावस्था मे मदद
गर्भावस्था के दौरान विटामिन ई कैप्सुल का सेवन का कारगर साबित होता है यह मॉ और बच्चे को स्वस्थ्य रखने मे मदद करता है, और गर्भावस्था के दौरान होने वाली परेशानियो को भी कम करता है। गर्भावस्था के दौरानए विटामिन ई का सेवन माँ और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।
खुन को साफ करने में
ईविआन 400 का सेवन महिलाओ मे खुन की कमी को दुर करता है एक रिसर्च मे पाया गया की प्रतिदिन विटामिन ई की कैप्सूल लेने वाले महिलाओ मे हिमोग्लोबिन की मात्रा ज्यादा होती है, यह हमारे खुन को साफ करने और उसमे आक्सीजन लेवल बढाने मे भी मदद करता है।
evion 400 uses in hindi for hair
एवियन 400 बालो के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है इसका नियमित इस्तेमाल बालो को निम्नलिखित फायदे देता है।
बालो को रुखापन और गिरने से बचाता है – एवियन 400 ऐम0जी0 कैप्सुल का सेवन हमारे बालो को रुखापन और रुसी को खतम करके उसको घना बनाता है।
बालो की चमक और मजुबत बनाने के लिए – एवियन 400 मे मौजुद विटामिन ई हमारे बालो की सेहत के लिए काफी फायदेमन्द है यह बालो की जडो मे पहुच कर बेजान बालो मे चमक और मजबुती को बनाये रखने मे मदद करता है।
बालो मे नमी लाक करने मे – बालो मे अक्सर प्रदुषण और प्रोटीन ना मिलने के कारण बालो मे डैड्रेफ की समस्या हो जाती है जिसके ईलाज विटामिन ई का यह कैप्सुल बहुत फायदेमन्द है यह हमारे बालो की नमी को बनाऐ रखता है और डैड्रेफ से छूटकारा दिलाता है।
evion 400 khane ke nuksan
- बुखार आना
- उल्टी होना
- चेहरे पर दाने और लाल मस्से निकलना
- एलर्जी होना
- बालो का झडना
evion 400 कब और कितने समय तक लेना चाहिए
ईविअन 400 एमजी का इस्तेमाल डाक्टरी सलाह से करना सही रहता है इसकी डोज की बात करे तो इसका सेवन दिन मे दो बार सुबह शाम खाने के बाद कर सकते है
FAQ
क्या हम विटामिन ई कैप्सूल एवियन 400 रोजाना खा सकते हैं?
ईविआन 400 विटामिन ई का बहुत अच्छा स्त्रोत है इसका नियमित इस्तेमाल के लिए अपने डाक्टर से परामर्श ले, उनकी सहायता से ही आप से क्रीम का प्रयोग नियमित रुप से करे अन्यथ गलतपरिमाण देखने को मिल सकते है
एवियन 400 के क्या फायदे हैं?
एवियन 400 एमजी विटामिन ई का इस्तेमाल हमारे पीपल्स को खत्म करने, बालो की सेहत का अच्छा करने, रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने मे मदद करता है इसके अलावा यह हमारे हदय के लिए काफी लाभकारी और यह हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को भी बढाता है।
एवियन 400 लेने के लिए कौन सा समय सबसे अच्छा है?
एवियन 400 एमजी विटामिन ई का सेवन आप रात से और दिन मे दोनो समय कर सकते है इसका इस्तेमाल ज्यादातर खाना खाने के बाद प्रयोग किया जाता है इसके अलावा रात्रि मे बालो के लिए इसे बदाम तेल मे मिलाकर इसको लगाया जाता है।
विटामिन ई के कैप्सूल कितने दिन खाना चाहिए?
ईविआन 400 विटामिन ई का सेवन 2 से 3 महीन डाक्टरी सलाह से करना काफी लाभकारी होता है बिना डाक्टरी सलाह से इसका सेवन आपको कई सारे अन्य दुस्परिमाण दे सकता है इसलिए इसका सेवन डाक्टरी सलाह से करे।
Conclusion
इस आर्टिकल मे हमने evion 400 khane ke fayde in hindi के बारे मे बताया ह जोकि बेहद गुणकारी है यह आपको विभिन्न तरीके लाभ देती है यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरुर बताये और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमसे जरुर शेयर करे आपका हर एक कमेन्ट हमारे लिए बेहद उपयोगी है इसलिए अपना प्यार एंेसे ही बनाये रखे धन्यवाद
हेलो दोस्तों मेरा नाम निशा यादव है उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर कानपुर से निवास करती हूं मैं इस पेज की ऑथर और लेखिका हूं मुझे सेहत के संबंधी और दवाइयों के बारे में लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और उनसे जो भी ज्ञान प्राप्त होता है मैं अपनी वेबसाइट के जरिए आप लोगों के साथ शेयर करती हूं 2014 में मैंने m.a. से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है वर्तमान में मैं एक संस्था में कार्यरत हूं