Garnier Vitamin c Serum Uses In Hindi लाभ,उपयोग साईड इफेक्ट 2024

वर्तमान समय मे प्रदुषण और धुप के कारण चेहरे पर काले धब्बे और रंग के डल होने की समस्या बेहद आम हो चुकी है। वर्तमान समय मे सबसे ज्यादा इसका प्रभाव नये उम्र के युवाओ मे देखने को मिलता है

लेकिन इन सब परेशानी मे Garnier Vitamin C Serum काफी फायदेमंद है इसके इस्तेमाल से कूुछ दिनो मे चेहरा गौरा एवं डार्क स्पाट को भी हलका कर देता है।

इसका आज इस आट्रिकल मे हमने Garnier Vitamin c Serum Uses In Hindi के बारे मे सम्पुर्ण जानकारी दी है। जोकि आपको इस क्रीम के उपयोग से पहले जरुर पढाना चाहिए।

Table of Contents

Garnier Vitamin c Serum के बारे मे जानकारी

Garnier Vitamin c Serum Uses In Hindi
Garnier Vitamin c Serum Uses In Hindi

Garnier Vitamin c Serum गार्नियर की तरफ से आने वाला एक विटामिन सी सिरम है जिसमे 0.5 नियासिनमाइड, 0.5 सैलिसिलिक एसिड का मिश्रण है। इसमे प्रमुख कार्य की बात करे तो यह चेहरे को गोरा बनाने और रंगत निखारने का काम करता है।

इसके अलावा इसमे मौजुद सैलिसिलिक एसिड हमारे चेहरे के दाग दब्बो का कम करता है। डार्क स्पाट का कम करने मे भी सहायक होता है।

सामग्री (Garnier Vitamin c Serum Ingredients)

  • विटमिन सी
  • नियासिनमाइड 0.5
  • सैलिसिलिक एसिड 0.5

Garnier Vitamin C Serum Uses in Hindi & Benifits

दाग धब्बो को कम करने मे

र्तमान समय मे प्रदुषण और गलत खानपान के कारण हमारे चेहरे पर दाग धब्बो की समस्या हो जाती है। जिसके उपचार मे गार्नियर का विटामिन सी सिरम काफी कारगर साबित होता है। इसमे मौजुद विटामिन सी त्वचा की रंगत को सही करता है |

जोकि दाग धब्बो के कारण बदल जाती है इसके अलावा इसमे मौजुद सैलिसिलिक एसिड चेहरे पर दाग धब्बो को अन्दर से ठीक करने मे सहायक होता है। और त्वचा पर मेलिनिन के उत्पादन को भी नियन्त्रित करता है। जिसके कारण चेहरे पर दाग धंब्बे होते है।

त्वचा की रंगत सुधारने मे सहायक

गार्नियर विटामिन सी सिरम चेहरे की रंगत सुधारने के लिए बेहद कारगर साबित होता है। यह हमारे धुप, प्रदुषण के कारण चेहरे की दबी रंगत को सुधारने मे मदद करता है। इसके अन्दर मौजुद एन्टी पिग्मेटेशन गुण चेहरे को एक सम्मान गोरा पान देने मे मदद करता है।

त्वचा को नमी देता

गार्नियर विटामिन सी सिरम त्वचा की डैड स्कीन को हटा कर नई स्कीन आने मे मदद करता है। जिसके कारण त्वचा पर नमी और ग्लो आ जाता है। इसमे मौजुद विटामिन सी एक प्राकृतिक रुप से डैड स्कीन को खत्म करने के लिए बेहद कारगर होता है। जिससे कारण त्वचा पहले से ज्यादा साफ और ग्लोईग लगती है।

फाईन लाईन और झुर्रियो को कम करता है

अकसर बढती उम्र और खान पान दिख ना होने के कारण चेहरे पर झुर्रिया और फाईन लाईन की समस्या हो जाती है। जिसके कारण हम उम्र के पहले ही बुढे लगने लगते है।

जिसको दुर करने के लिए गार्नियर विटामिन सी सिरम काफी कारगर साबित होता है। इसमे मौजुद एन्टी आक्सीडेंन्स त्वचा मे पाये जाने वाले फ्री रेडिकल्स को कम करते है।

जोकि हमारे झुर्रियो और फाईन लाईन को बढाने मे मदद करता है। इसमे मौजुद विटामिन सी सिरम चेहरे की डैड स्कीन को खत्म करता है। इसके अलावा ये त्वचा पर कोलाजन के उत्पाद को बढाता है। जिसके कारण त्वचा लचीलापन बनाए रखने मे सहायक होता है।

क्षतिग्रस्त त्वचा को रिपेयर करने मे


गार्नियर विटामिन सी फार्मुला हमारे क्षतिग्रस्त त्वचा को ठीक करने मे सहायक होती है। अक्सर चोट और पींपल के कारण चेहरे पर निशान रह जाते है जोकि आसानी से जाते नही है।

लेकिन गार्नियर विटामिन सी चेहरे पर इस तरीके के निशान को अन्दर से ठीक करता है। और दाग धब्बो की कोशिकाओ को नष्ट करके नई कोशिकाओ का निर्माण करता है। जिसके कारण चोट और दाग धब्बो के निशान धीरे धीरे गायब हो जाते है।

सूर्य की हानिकारक किरणो से बचाव मे

अक्सर अधिक धुप के सम्पर्क मे आने से चेहरे पर कालापन, पिग्मेनटेशन, जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है इसमे विटामिन सी सिरम को इस्तेमाल काफी कारगर साबित होता है।

यह त्वचा पर सूर्य के प्रभाव को कम करता है। त्वचा पर धुप के कारण हो चुकी डैड स्कीन को सही करता है,और पिग्मटेशन को नष्ट करके चेहरे को एक समान गोरा बनाने मे सहायता करता है।

टेक्सचर और लगाने का तरीका(garnier vitamin c serum how to use hindi )

गार्नियर विटामिन सी सिरम को इस्तेमाल करना बेहद आसान है इसके लिए निम्नलिखित स्टेप फोलां करें।
स्टेप 1 चेहरे को साफ करे – सबसे पहले अपने चेहरे और त्वचा को साबुन और फेसवाश की मदद से अच्छे से साफ करे, ताकि उसमे लगी गन्दगी निकल जाये पुरे तरीके से।
स्टेप 2 सीरम लगाये – गार्नियर विटामिन सी सिरम ले और अप्लायर की मदद से अपने चेहरे एक दोनो तरफ 2 से 3 बुंद गिराये
स्टेप 3 धीरे धीरे मसाज करे – फिर सकुलर मोशन मे अपने चेहरे पर और गर्दन की तरफ फैलाये, जब तक ये त्वचा पर समा नही जाता है।
स्टेप 4 सनस्क्रीन और डे क्रीम का प्रयोग – इसके बाद आप अपनी कोई डैली इस्तंमाल करने वाली डे क्रीम यह सनस्क्रीन का प्रयोग कर सकते है।

टेक्सचर

गार्नियर विटामिन सी सिरम का टेक्सर हल्का बिना चिपचिपा, और पानी की तरह होता है। इसका मिश्रण बेहद हल्का और नरम होता है। इसमे किसी भी तरह का भारीपन महसुस नही होता हें यह पारदर्शी और त्वचा पर तेजी से समाने वाला होता है।


नोट – इसका प्रयोग दिन मे और रात को सोते समय दोनो समय प्रयोग किया जा सकता है।

READ MORE – dr alies vitamin c serum review in hindi -लाभ,उपयोग,दुस्प्ररिमाण

परिणाम ( garnier vitamin c serum Result)

तत्काल प्रभाव (1 से 2 हफतो मे)

  • त्वचा रंगत मे निखार आना
  • चेहरे पर ग्लो आना
  • चेहरे पर नमी आना
  • चेहरे का गौरा होना

लम्बे समय तक उपयोग के प्रभाव (4 से 5 हफतो मे)

  • दाग दब्बो का खत्म होना
  • झुर्रियो और फाईन लाईन का कम होना
  • डार्क स्पाट खत्म होना

READ MORE – lakme peach milk moisturizer review in hindi – लाभ, उपयोग, दुस्प्रभाव 2024

गार्नियर विटामिन सी सीरम साइड इफेक्ट (Garnier Vitamin C Serum Side Effect )

गार्नियर विटामिन सी सिरम प्रयोग पुरी तरीके स सुरक्षित है लेकिन कभी कभी इसके कुछ निम्नलिखित साईड इफेक्ट देखने को मिल जाते है।


एलर्जी और जलन महसुस होना

कुछ परिस्थितियो मे विटामिन सी सिरम का प्रयोग चेहरे पर जलन और एलर्जी जैसी समस्या दे सकता है। अगर इस तरीके की समस्या हो रही हो तो इसका प्रयोग तुरन्त बन्द कर दें।


चेहरे का काला पडना

विटामिन सी सिरम का काम वैसे तो चेहरे की रंगत को साफ करना है लेकिन कभी कभार यह चेहरे की नमी को खिच लेता है जिसके कारण चेहरा काला पड जाताहै।

चेहरे पर सूखापन आना

कुछ मामलो मे देखा गयाह है की विटामिन सी सिरम चेहरे के नमी को शौख लेता है जिसके कारण चेहरा शुष्क और बेजान लगता है और चेहरे पर लालिमा भी आ जाती है।

मुहासो को बढना

विटामिन सी सिरम का प्रयोग चेहरे के मुहासे का बढाने मे की समस्या आ जाती है इसकी प्रमुख वजह त्वचा के पोर्स या रोम छिद्र का बन्द होना होता है।

READ MORE – Deconstruct Vitamin C Serum review in hindi -लाभ,उपयोग,दुस्प्ररिमाण

बनावट,मुल्य और पैकजिंग

बनावट

गार्नियर विटामिन सी सिरम की बनावट की बात करे तो यह पीले और ग्रे रंग के मिश्रण की बोतल और अप्लायर के साथ आता है। इसके अन्दर विटामिन सी सिरम होता है जोकि बिल्कुल हल्का और बिना चिपचिपा और आसानी से त्वचा पर समाने वाले गुणो के साथ आता है। इसमे हल्की लेमन की महक आती है।

मुल्य

30 एम0एल0 की बोतल जिसके कीमत 365 रुपये है – अभी खरीदे

पेैकैजिंग


गार्नियर विटामिन सी सिरम 30 एम0एल0 की पैकिजिंग मे आताहै। इसकी बोतल ग्रे रंग की होती है जिसमे पीले रंग का बार्डर बना होता है।

FAQ

गार्नियर विटामिन सी सीरम का उपयोग कैसे करें

गार्नियर विटामिन सी सिरम को इस्तेमाल करना बेहद आसान है इसके लिए निम्नलिखित स्टेप फोलां करें।
स्टेप 1 चेहरे को साफ करे – सबसे पहले अपने चेहरे और त्वचा को साबुन और फेसवाश की मदद से अच्छे से साफ करे, ताकि उसमे लगी गन्दगी निकल जाये पुरे तरीके से।
स्टेप 2 सीरम लगाये – गार्नियर विटामिन सी सिरम ले और अप्लायर की मदद से अपने चेहरे एक दोनो तरफ 2 से 3 बुंद गिराये
स्टेप 3 धीरे धीरे मसाज करे – फिर सकुलर मोशन मे अपने चेहरे पर और गर्दन की तरफ फैलाये, जब तक ये त्वचा पर समा नही जाता है।
स्टेप 4 सनस्क्रीन और डे क्रीम का प्रयोग – इसके बाद आप अपनी कोई डैली इस्तंमाल करने वाली डे क्रीम यह सनस्क्रीन का प्रयोग कर सकते है।

गार्नियर विटामिन सी सीरम कब लगाना चाहिए?

गार्नियर विटामिन सी सिरम का प्रयोग दिन मे और रात को सोत समय किया जाना लाभकारी है। दिन मे इसका प्रयोग सन स्क्रीन और डे क्रीम के साथ करे और रात मे इसका प्रयोग नाईट क्रीम के साथ कर सकते है।

गार्नियर विटामिन सी सीरम कितने दिनों में बेदाग त्वचा देता है

गार्नियर विटामिन सी सिरम के रिजल्ट आने मे 1 से 2 हफतो का समय लगता है लेकिन पुरी तरीके से बेदाग त्वचा के लिए इसका प्रयोग लम्बे समय तक करना सही होता है। रिजल्ट आपके त्वचा के प्रकार, और कितने समय से इस्तेमाल कर रहे है,त्वचा की स्थिति इन सब बातो पर निर्भर करता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल मे हमने Garnier Vitamin c Serum Uses In Hindi के बारे मे जानकारी दी है। यह बेहद प्रभावशाली और चेहरे को साफ करने वाला सिरम है। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेन्ट करके जरुर बताये और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमसे जरुर सेयर करे धन्यवाद

Rate this post
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

%d bloggers like this: