dot and key ceramide moisturizer benefits in hindi – Honest Reivew in hindi

हेलो दोस्तों सर्दियां आ रही है और सर्दियों में हमें ऐसा मॉइश्चराइजर चाहिए रहता है जो की हमारी त्वचा को नमी दे, चेहरे को गोरा बनाए और हमारी त्वचा की रक्षा भी करें |

इन सब की कमी को पूरा करता हुआ एक मॉइश्चराइजर है जिसका नाम है dot and key ceramide moisturizer, इसमें सिरामिड़े, है हेलीरोनिक एसिड और राइस वॉटर के गुण मौजूद हैं |

यह मार्केट में आसानी से उपलब्ध है आज इस आर्टिकल में हम dot and key ceramide moisturizer benefits in hindi,review बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे जिसे पढ़कर अभी तक 100 से ज्यादा लोगों ने इसका लाभ उठाया है |

dot and key ceramide moisturizer के बारे में जानकारी

naamdot and key ceramide moisturizer
company dot and key
type of product moisturizer
IngredientsCeramide, hyloronic acid, japnese rice water
rate395
wight100 Gram

सामग्री (dot and key ceramide moisturizer ingredients)

Ceramide यह एक प्रकार का लिपिड फैट होता है जो की त्वचा की बाहरी परत में पाया जाता है

यह त्वचा में नमी बनाए रखने और बाहरी प्रदूषण और बैक्टीरिया से बचाए रखने का कार्य करता है
hyaluronic acid चेहरे को हाइड्रेट करता है त्वचा में चमक बढ़ता है, झुर्रियां और फाइन लाइन को कम करता है
japnese rice water चेहरे की सूजन को कमकरता है, त्वचा की चमक को बढ़ाताहै, एंटी एजिंग property

फायदे और उपयोग ( dot and key ceramide moisturizer benefits and uses)

त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है

अक्सर सर्दियों के मौसम में हमारे चेहरे पर रूखापन और सावलापन आ जाता है जिसका प्रमुख कारण हमारे चेहरे पर पर्याप्त मात्रा में नमी और हाइड्रेशन ना होने की वजह से होता है |

लेकिन dot & key मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल हमारी त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है और त्वचा में खोई हुई नमी को वापस लाता है, जिससे हमारा चेहरा खिला-खिला और साफ लगता है |

त्वचा को सुरक्षित बनाए रखने में

Dot & key मॉइश्चराइजर का प्रयोग त्वचा में प्राकृतिक रूप से कम हो चुके ceramide की मात्रा को बढ़ाता है यह एक लिपिड फैट होता है जो कि हमारी त्वचा में पाया जाता है| और उम्र के साथ धीरे-धीरे टी त्वचा से कम हो जाता है |

जिस चेहरे में खुरदुरापन रूखापन और झुर्रियां दिखाई देने लगते हैं, लेकिन dot & key moisturizer का प्रयोग त्वचा में ceramide कमी को दूर करता है और त्वचा लंबे समय तक स्वस्थ और निखरती हुई नजर आती है

एंटी एजिंग प्रापर्टी

dot & key moisturizer का नियमित प्रयोग करने से यह त्वचा को लंबे समय तक स्वस्थ रखता है और अक्सर प्रदूषण और बढ़ती उम्र के साथ होने वाले झुर्रियां और फाइन लाइन को भी कम करने में मदद करता है, जिसके कारण हमारी त्वचा लंबे समय तक जवान और खूबसूरत बनी रहती है |

जलन और लालिमा को काम करता है

अक्सर नमी और प्रदूषण के कारण चेहरे पर लालिमा और जलन आ जाती है जिसके लिए dot and key ceramide moisturizer काफी कारगर साबित होता है |

यह त्वचा में अंदर जाकर त्वचा को गहराई से नमी देता है जिसके कारण लालिमा और जलन खत्म हो जाती है इसके अलावा यह त्वचा के अंदर जाकर डेट स्किन को खत्म करता है और नई स्किन लाने में मदद करता है |

चेहरे को गोरा और चमकदार बनाने में

dot & key moisturizer का प्रयोग चेहरे को चमकदार बनाने मदद करता है इसमें मौजूद जापानी राइस वॉटर के अच्छा चेहरे की हटाकर नई स्किन लाने में मदद करता है | इसके अलावा यह चेहरे पर मेलेनिन के उत्पाद को भी काम करता है जिससे गलत चेहरा गोरा और साफ दिखता है |

टेक्सचर और लगाने का तरीका

टेक्सचर

dot & key moisturizer क्रीम का टेक्सचर हल्का और क्रीमी तरीके का है इसके अंदर सफेद कलर की लिक्विड निकलता है जो कि स्क्रीन पर आसानी से समा आता है

लगाने का तरीका

dot and key ceramide moisturizer क्रीम को इस्तेमाल करना बेहद आसान है इसके लिए निम्नलिखित स्टेप फोलां करें।

  • स्टेप 1 चेहरे को साफ करे . सबसे पहले अपने चेहरे और त्वचा को साबुन और फेसवाश की मदद से अच्छे से साफ करेए ताकि उसमे लगी गन्दगी निकल जाये पुरे तरीके से।
  • स्टेप 2 moisturizer लगाये . dot and key ceramide moisturizer ले और और उंगलियों की मदद से निकले और अपने चेहरे और हाथों में थोड़ा-थोड़ा अपने स्क्रीन के हिसाब से लगाए
  • स्टेप 3 धीरे धीरे मसाज करे . फिर सकुलर मोशन मे अपने चेहरे पर और गर्दन की तरफ फैलायेए जब तक ये त्वचा पर समा नही जाता है।
  • स्टेप 4 नाइट और डे क्रीम की तरह प्रयोग . इस मॉइश्चराइजर का प्रयोग आप दिन में दो बार रात में और सुबह कर सकते हैं

रिजल्ट (dot & key moisturizer results)

तत्काल रिजल्ट ( 1 से 2 हफ्तों में)

  • त्वचा का रूखापन गायब होना और त्वचा में नमी
  • त्वचा में चमक आना
  • त्वचा में लालीमा खत्म होना

लंबे समय के प्रयोग के रिजल्ट (1 से 3 महीने में)

  • दाग धब्बों का खत्म होना
  • चेहरे का गोरा होना
  • सोचा पहले से ज्यादा स्वस्थ और लचीला होना

Read More – Minimalist vitamin c serum review in hindi -लाभ,उपयोग,दुस्प्ररिमाण

दुष्प्रभाव (dot & key moisturizer side-effects)

चेहरे पर दाने आना

dot & key moisturizer के प्रयोग करने वाले व्यक्तियों में अक्सर चेहरे पर दाने आने की समस्या हो जाती है जोकि सेंसेटिव स्किन वाले लोगों में ज्यादा देखने को मिलती है |

गर्मियों के लिए उपयोगी नहीं

dot & key moisturizer का प्रयोग प्रायः गर्मियों के लिए नहीं उपयुक्त है इसका प्रयोग सर्दियों के लिए काफी सही होता है क्योंकि इसमें मौजूद विभिन्न प्रकार के तत्व जो की त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करते हैं लेकिन गर्मियों में यह आपको भारीपन महसूस कर सकते हैं |

त्वचा पर अनकूलन

dot & key moisturizer सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी है चाहे आपकी त्वचा ऑयली हो या फिर नॉर्मल हो लेकिन इस क्रीम को खास तौर पर रखी और संवेदनशील त्वचा के लिए बनाया गया है

बनावट मूल्य और पैकेजिंग

बनावट

पैकेजिंग की बनावट की बात करें तो यह ब्लू कलर के ट्यूब में आता है और उसमें सफेद कलर की डॉट और की की ब्रांडिंग की होती है

मूल्य

यह मार्केट में 100 ग्राम की मात्रा में उपलब्ध है | जिसका मूल्य 395 रुपए है |

पैकेजिंग

dot & key moisturizer पैकेजिंग की बात करें तो यह हल्के नीले रंग के डिब्बे में आता है इसके अंदर ब्लू कलर का ट्यूब होता है और इसके ऊपर सफेद रंग से ब्रांडिंग की गई होती है इसके आगे के भाग में क्रीम का नाम और पीछे के नाम में इसमें डाले गए सामग्री और इनग्रीडिएंट्स के बारे में बताया गया होता है

Garnier Vitamin c Serum Uses In Hindi लाभ,उपयोग साईड इफेक्ट 2024

निष्कर्ष

dot & key moisturizer cream एक एक अच्छी क्रीम है जो कि खासकर रूखी और संवेदनशील त्वचा के लिए बेहद लाभकारी है | इसमें मौजूद विभिन्न प्रकार के तत्व त्वचा में लंबे समय तक नमी और हाइड्रेशन बनाए रखने में मदद करते हैं और यह क्रीम बिल्कुल नॉन ग्रेसी और त्वचा पर बिल्कुल चिप chipa नहीं होता है

लेकिन ऑइली स्किन और गर्मियों में इसके इस्तेमाल में आपको विशेष ध्यान देना पड़ेगा |

FAQ

dot & key moisturizer cream के फायदे क्या है

dot & key moisturizer cream नियमित इस्तेमाल त्वचा पर नमी बनाये रखता है इसके अलावा इसमे मौजुद सीरामेड त्वचा का प्रदुषण और अन्य चीजो से रक्षा करती है जिसके कारण त्वचा लम्बे समय तक जवान और स्वस्थ्य बनी रहती है।

dot & key moisturizer cream को कैसे लगाते है।

स्टेप 1 चेहरे को साफ करे . सबसे पहले अपने चेहरे और त्वचा को साबुन और फेसवाश की मदद से अच्छे से साफ करेए ताकि उसमे लगी गन्दगी निकल जाये पुरे तरीके से।

स्टेप 2 moisturizer लगाये . dot and key ceramide moisturizer ले और और उंगलियों की मदद से निकले और अपने चेहरे और हाथों में थोड़ा-थोड़ा अपने स्क्रीन के हिसाब से लगाए

स्टेप 3 धीरे धीरे मसाज करे . फिर सकुलर मोशन मे अपने चेहरे पर और गर्दन की तरफ फैलायेए जब तक ये त्वचा पर समा नही जाता है।

स्टेप 4 नाइट और डे क्रीम की तरह प्रयोग . इस मॉइश्चराइजर का प्रयोग आप दिन में दो बार रात में और सुबह कर सकते हैं

dot & key moisturizer cream के बाद क्या लगाना चाहिए

dot & key moisturizer cream के इस्तेमाल के बाद कोई भी डे क्रीम जोकि आप इस्तेमाल करते उसे लगा सकते है इसके अलावा अगर आप इसका इस्तेमाल रात मे कर रहे तो इसका प्रयोग नाईट क्रीम के साथ भी कर सकते है।

dot & key moisturizer cream को कितने बार इस्तेमाल कर सकते है।

का प्रयोग दिन मे 2 बार दिन और रात मे कर सकते है इसक नियमित इस्तेमाल आपको अच्छे रिजल्ट दे सकती है।

READ MORE – lakme peach milk moisturizer review in hindi – लाभ, उपयोग, दुस्प्रभाव 2024

Rate this post
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

%d bloggers like this: